Ajjubhai (Total Gaming) vs Aditech: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Free Fire
Free Fire

Ajjubhai और Aditech दोनों ही काफी प्रसिद्ध Free Fire यूट्यूबर है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।

Ad

Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

उनकी Free Fire ID 451012596 है।

करियर स्टैट्स

All-time stats

उन्होंने 10957 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2673 में जीत मिली हैं। उनका K/D रेश्यो 4.92 का है और वो 40719 किल्स कर चुके हैं। उन्होंने डुओ मोड में 1671 मैच खेले हैं और वो इस दौरान 310 में जीत हासिल कर चुके हैं। वो 6492 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। Ajjubhai ने 906 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 79 मैचों में जीत मिली हैं। वो 2298 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Amitbhai (Desi Gamers) vs SK Sabir Boss: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

youtube-cover
Ad

Aditech की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

उनकी Free Fire ID 779084851 है।

करियर स्टैट्स

All-time stats

Aditech ने अबतक स्क्वाड 3590 मैच खेले हैं और उन्हें 1353 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 7249 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.24 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2102 मैच खेले हैं और उन्हें 199 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 4095 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.15 का है। उन्होंने 1927 सोलो मैचों में से 195 जीते हैं। साथ ही वो 3517 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.03 का है।

Ad

youtube-cover
Ad

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)


तुलना

दोनों के Garena Free Fire में स्टैट्स काफी अच्छे है। Ajjubhai का प्रदर्शन सोलो और डुओ मोड में जबरदस्त है। स्क्वाड मोड में Aditech का जीत प्रतिशत अच्छा है वहीं Total Gaming का K/D रेश्यो ज्यादा बेहतर है।

ये भी पढ़ें:- Amitbhai (Desi Gamers) vs Romeo Gamer: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications