Ajjubhai और Amitbhai काफी प्रसिद्ध Free Fire यूट्यूबर है और उनके चैनल पर काफी सारे सब्सक्राइबर्स है। दोनों ही यूट्यूबर के ढेरों फैंस है। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स और ग्रोथ पर नजर डालने वाले हैं।
Ajjubhai और Amitbhai के Free Fire करियर स्टैट्स
Ajjubhai के करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 11209 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2718 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 41924 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का रहा है। वो 1675 डुओ मैचों में से 310 में जीत दर्ज की है। वो 6517 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। सोलो मोड में उन्होंने 907 मैच खेले हैं और उन्हें 79 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 2300 किल्स कर चुके हैं। साथ ही उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs BoomSniper: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Amitbhai के करियर स्टैट्स
Amitbhai ने 8093 Free Fire स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 2218 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 21090 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.59 का है। उन्होंने 4,340 डुओ मैचों में से 746 में जीत दर्ज कर चुके हैं। साथ ही वो 11463 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.19 का है। इसके अलावा वो 3388 सोलो मैचों में से 277 में जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 7649 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.46 का है।
ये भी पढ़ें:- Amitbhai (Desi Gamers) vs Arrow AK (Arrow gaming): किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Ajjubhai (Total Gaming) के चैनल की ग्रोथ
Ajjubhai (Total Gaming) ने चैनल की शुरुआत 2018 में की थी। उनके चैनल पर 23.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। सोशल ब्लेड के अनुसार पिछले एक हफ्ते में उन्होंने 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल किए हैं। जबकि पिछले 30 दिनों में उनके चैनल पर 275 मिलियन व्यूज आए हैं।
Amitbhai (Desi Gamers) के चैनल की ग्रोथ
Desi Gamers (Amitbhai) के चैनल पर 9.76 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। सोशल ब्लेड के अनुसार Amitbhai ने पिछले 30 दिनों में 5 लाख 60 हजार सब्सक्राइबर्स हासिल किये हैं। इसके साथ ही उनकी वीडियो पर 97 मिलियन व्यूज है।
दोनों की यूट्यूब पर सफलता की तुलना
सब्सक्राइबर्स और व्यूअरशिप को देखा जाए तो Ajjubhai आगये है। इसके बावजूद दोनों को ही फैंस काफी ज्यादा प्यार देते हैं। वो जबरदस्त वीडियोस डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं।