Ajjubhai काफी प्रसिद्ध Free Fire यूट्यूबर है और वो भारत के सबसे बड़े चैनल्स में से एक Total Gaming को चलाते हैं। दूसरी ओर Arrow AK असल में Arrow Gaming चैनल को Arrow IB के सेहत मिलकर चलाते हैं और उन्हें चैनल पर 1.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में दोनों के करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने स्क्वाड मोड में 10683 मैच खेले हैं और उन्होंने 2611 में जीत हासिल की है। वो इस दौरान 39601 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.91 का है। उन्होंने अबतक 1667 डुओ मैच खेले हैं और उन्हें 306 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 6458 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.79 का है। इसके अलावा 898 सोलो गेम्स में से उन्हें 77 में जीत मिली हैं। वो अबतक 2267 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 2.76 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs OP Vincenzo: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Arrow AK की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 111049492 है।
करियर स्टैट्स
Arrow AK ने स्क्वाड मोड में 10706 मैच खेले हैं और उन्हें 3542 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 31876 किल्स कर चुके है और उनका K/D रेश्यो 4.45 का रहा है। डुओ मोड में उन्होंने 1432 मैचों में से 319 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 3721 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.34 का है। इस यूट्यूबर ने 1511 सोलो मैचों में से 196 में जीत हासिल की है। इसके साथ ही वो 3866 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.94 का रहा है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है)
तुलना
दोनों ही यूट्यूबर के Garena Free Fire में स्टैट्स काफी बेहतर है। Arrow AK का जीत प्रतिशत डुओ और स्क्वाड मोड में बेहतर है वहीं Ajjubhai K/D रेश्यो के मामले में आगे हैं। सोलो मोड में Arrow AK असल में K/D रेश्यो और जीत प्रतिशत के मामले में आगे हैं।
ये भी पढ़ें;- Ajjubhai (Total Gaming) vs Amitbhai (Desi Gamers): किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?