Ajjubhai और B2K (Born2Kill) दोनों ही काफी प्रसिद्ध Free Fire यूट्यूबर है। उनके चैनल पर मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में हम उनके Free Fire करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 11571 मैच खेले हैं और उन्हें 2794 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 43399 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 1693 मैच खेले हैं और उन्हें 314 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 6582 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 4.77 का है। उन्होंने सोलो मोड में 915 मैचों में से 79 में जीत दर्ज की हुई है। इसके साथ ही उनका 2.77 का है जबकि वो 2314 किल्स कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Amitbhai (Desi Gamers) vs Helping Gamer: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
B2K की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
B2K की Free Fire ID 320653047 है।
करियर स्टैट्स
B2K ने 8912 स्क्वाड मैचों में से 1559 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उनका K/D रेश्यो 6.93 का रहा है और वो 50992 किल्स कर चुके हैं। डुओ मोड में उन्हें 2855 मैच खेले हैं और उन्हें 468 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 12944 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.42 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1409 मैच खेले हैं और उन्हें 173 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 4650 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.76 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)
तुलना
दोनों के Free Fire में शानदार स्टैट्स है। Ajjubhai का जीत प्रतिशत स्क्वाड और डुओ मोड में ज्यादा है जबकि B2K का K/D बेहतर है। दूसरी ओर सोलो मोड में B2K के स्टैट्स Ajjubhai से बेहतर है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Gaming Subrata Live: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?