Total Gaming और M8N दोनों ही काफी फेमस Free Fire यूट्यूबर है। M8N असल में मिडल ईस्ट रीजन के है जबकि Ajjubhai भारत के निवासी है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Ajjubhai की Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 11196 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2717 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 41886 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का रहा है। वो 1675 डुओ मैचों में से 310 में जीत दर्ज की है। वो 6517 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। सोलो मोड में उन्होंने 907 मैच खेले हैं और उन्हें 79 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 2300 किल्स कर चुके हैं। साथ ही उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Heroshima YT: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
M8N की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
M8N की Free Fire ID 608823917 है।
करियर स्टैट्स
M8N ने स्क्वाड मोड में 15529 मैच खेले हैं और उन्हें 1641 में जीत मिली है। उनका K/D रेश्यो 3.23 का है और वो 44865 किल्स कर चुके हैं। डुओ मोड में उन्होंने 3142 में से 805 मैच जीते हैं। इस दौरान उन्होंने 12278 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.23 का है। M8N ने सोलो मोड में 1326 मैच खेले हैं और उन्हें 227 में जीत मिली है। वो 4390 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.99 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)
तुलना
Ajjubhai के स्क्वाड मोड में M8N से बेहतर स्टैट्स है। सोलो मोड में मिड ईस्ट का खिलाड़ी आगे है। डुओ मोड में Ajjubhai का K/D रेश्यो बेहतर है जबकि M8N का जीत प्रतिशत ज्यादा है। has a higher win rate.
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Raistar: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?