Total Gaming (Ajjubhai) और MrStiven Tc प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स है। Total Gaming भारत में रहते हैं वहीं MrStiven Tc असल में कोलंबिया के निवासी है। दोनों दुनिया के टॉप 5 प्लेयर्स में शामिल है। इस आर्टिकल में हम दोनों के करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Ajjubhai की Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 10683 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2611 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 39601 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.91 का है। उन्होंने 1667 डुओ गेम्स खेले हैं और उन्हें 306 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 6458 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.79 का है। इसके अलावा वो 898 सोलो गेम्स खेले हैं और उन्हें 77 में जीत मिली हैं। वो अबतक 2267 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 2.76 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs PK Parwez (PK Gamers): किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
MrStiven Tc की Free Fire ID और स्टैट्स
MrStiven Tc की Free Fire ID 10887979 है।
करियर स्टैट्स
MrStiven Tc ने 7962 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2174 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 27276 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.71 का है। इसके अलावा उन्होंने 2269 डुओ मैच खेले हैं और उन्हें 429 में जीत मिली हैं। वो अबतक 8456 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.60 का है। MrStiven Tc ने 3568 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 417 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 11809 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो रेश्यो 3.75 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)
तुलना
दोनों Ajjubhai और MrStiven Tc के Free Fire में शानदार स्टैट्स है। डुओ और स्क्वाड मैचों में Ajjubhai का K/D रेश्यो बेहतर है वहीं MrStiven Tc के जीत प्रतिशत ज्यादा है। सोलो मोड में MrStiven Tc पूरी तरह आगे है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Pahadi Gaming: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?