Total Gaming (Ajjubhai) और Romeo Gamer फेमस भारतीय Free Fire यूट्यूबर है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Ajjubhai की Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 10957 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2673 में जीत मिली हैं। साथ ही उनका K/D रेश्यो 4.92 का है और वो 40719 किल्स कर चुके हैं। डुओ मोड में 1671 मैच खेल चुके हैं और वो 310 में जीत हासिल कर चुके हैं। इस दौरान वो 6492 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। वो 906 सोलो मैच खेल चुके हैं और उन्हें 79 में जीत मिली हैं। वो 2298 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs. Titanium Gamer: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Romeo Gamer की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Romeo Gamer की Free Fire ID 137719383 है।
करियर स्टैट्स
Romeo Gamer ने 14291 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 4335 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 45104 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.53 का है। इसके अलावा उन्होंने डुओ मोड में 4128 मैच खेले हैं और वो 572 में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। वो यहां 13679 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.85 का है। इसके अलावा वो 5295 सोलो मैच खेल चुके हैं और उन्हें 872 में जीत मिली हैं। वो 22532 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है।
तुलना
दोनों Ajjubhai और Romeo Gamer के Garena Free Fire में स्टैट्स काफी शानदार है। Ajjubhai का प्रदर्शन डुओ मोड में शानदार है। Romeo Gamer दूसरी ओर सोलो मोड में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। स्क्वाड मोड में Ajjubhai का K/D रेश्यो अच्छा है वहीं Romeo Gamer का जीत प्रतिशत बेहतर है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Insta Gamer: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?