Ajjubhai और Sooneeta काफी फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। Sooneeta असल में नेपाल की यूट्यूबर है और उनके चैनल पर 3.84 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। साथ ही Ajjubhai के चैनल पर 21.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 10957 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2673 में जीत मिली हैं। साथ ही उनका K/D रेश्यो 4.92 का है और वो 40719 किल्स कर चुके हैं। डुओ मोड में 1671 मैच खेल चुके हैं और वो 310 में जीत हासिल कर चुके हैं। इस दौरान वो 6492 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। वो 906 सोलो मैच खेल चुके हैं और उन्हें 79 में जीत मिली हैं। वो 2298 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs TheDonato: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Sooneeta की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 131311296 है।
करियर स्टैट्स
Sooneeta ने 19472 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 4498 में जीत दर्ज मिली है। साथ ही वो 45702 किल्स कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 3.05 का है। 1870 डुओ मैचों में से उन्होंने 289 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उनका K/D रेश्यो 2.13 का है और वो 3368 किल्स कर चुकी हैं। Sooneeta ने 878 सोलो मैचों में से 63 में जीत दर्ज की है। वो 1367 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.68 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)
तुलना
दोनों यूट्यूबर के Garena Free Fire में स्टैट्स काफी अच्छे है। Ajjubhai असल में सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड में K/D रेश्यो और जीत प्रतिशत के मामले में आगे है। इसके बावजूद Sooneeta का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido, Coda Shop और SEA Gamer Mall से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?