Total Gaming और Tonde Gamer दोनों ही यूट्यूब पर काफी फेमस Free Fire चैनल है। Tonde Gamer नेपाल से है वहीं Ajjubhai भारत के ही रहने वाले हैं। Tonde Gamer के चैनल पर 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। दूसरी ओर Ajjubhai के चैनल पर 21 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में दोनों के करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Ajjubhai की Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 10683 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2611 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 39601 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.91 का है। उन्होंने 1667 डुओ गेम्स खेले हैं और उन्हें 306 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 6458 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.79 का है। इसके अलावा वो 898 सोलो गेम्स खेले हैं और उन्हें 77 में जीत मिली हैं। वो अबतक 2267 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 2.76 का है।
ये भी पढ़ें;- Ajjubhai (Total Gaming) vs Happy Prince Gaming: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Tonde Gamer की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Tonde Gamer की Free Fire ID 282951914 है।
करियर स्टैट्स
Tonde Gamer ने 13071 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 5185 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 48399 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.14 का है। इसके साथ ही उन्होंने 6608 डुओ मैच खेले हैं और उन्होंने 1365 में जीत हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 4.85 का है और वो 25426 किल्स कर चुके हैं। सोलो मोड में Tonde Gamer ने 3152 मैच खेले हैं और उन्हें 259 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 6262 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.16 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है)
तुलना
दोनों Ajjubhai और Tonde Gamer के Garena Free Fire में शानदार स्टैट्स है। Tonde Gamer असल में डुओ और स्क्वाड मोड में Ajjubhai से K/D रेश्यो और जीत प्रतिशत के मामले में बेहतर है। सोलो मोड में Ajjubhai का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs UnGraduate Gamer: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?