Ajjubhai vs Helping Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। सभी का खेलने का तरीका अलग होता है और वो अपने अनुसार फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। Ajjubhai काफी लोकप्रिय हैं और Helping Gamer के नाम से भी हर कोई परिचित होगा। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

Ajjubhai vs Helping Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Ajjubhai

Ajjubhai की Free Fire MAX ID 451012596 है और नीचे आपको उनके स्टैट्स नज़र आ जाएंगे:

Ajjubhai (Image via Garena/Screenshot)
Ajjubhai (Image via Garena/Screenshot)

Ajjubhai ने अभी तक स्क्वाड मोड में 12934 बैटल रॉयल मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 3083 में जीत मिली है। वो कुल मिलाकर 50120 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1838 मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने 358 मैच जीते हैं। इसी बीच वो 7314 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का रहा है। सोलो मोड में Ajjubhai ने 1054 मैचों में हिस्सा लेते हुए 95 में जीत दर्ज की है। वो 2702 किल्स करते हुए 2.82 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं।

Ad

Helping Gamer

Helping Gamer की Free Fire MAX ID 517121909 है और नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:

Helping Gamer (Image via Garena/Screenshot)
Helping Gamer (Image via Garena/Screenshot)

Helping Gamer में स्क्वाड मोड में 9844 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 1628 में जीत मिली है। वो 25229 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.07 का है। डुओ मोड में उन्होंने 3042 मैच खेलते हुए 201 में जीत दर्ज की है। वो 5837 किल कर चुके हैं और इसमें उनका K/D रेश्यो 2.05 का है। Helping Gamer ने 3029 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 183 जीत दर्ज की हुई है। वो 5391 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.89 का रहा है।

Ad

तुलना

Ajjubhai और Helping Gamer के करियर स्टैट्स काफी अच्छे हैं और दोनों का गेमप्ले भी मनोरंजक होता है। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों मोड में Ajjubhai आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications