Ajjubhai vs Lokesh Gamer : Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम की स्ट्रीम हजारों की संख्या में प्लेयर्स के द्वारा की जाती है। मौजूदा समय में AjjuBhai और Lokesh Gamer सबसे जाने माने कंटेंट क्रिएटर है, और इन दोनों यूट्यूबर को करोड़ों दर्शकों के द्वारा देखा जाता है।
AjjuBhai के आधिकारिक चैनल पर 34.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। Lokesh Gamer के आधिकारिक चैनल पर 15.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। खैर, इस आर्टिकल में हम AjjuBhai vs Lokesh Gamer : फ्री फायर मैक्स में किसके स्टैट्स बेहतर है, बताने वाले हैं।
नोट : वर्तमान में फ्री फायर भारत में सरकार के द्वारा बैन किया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।
AjjuBhai (Total Gaming) की Free Fire ID और स्टैट्स
AjjuBhai की Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
AjjuBhai ने फ्री फायर मैक्स में 12920 स्क्वाड मैच खेलकर 3078 में जीत हासिल की है। उन्होंने 50056 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 1838 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 358 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7314 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1051 मैच खेलकर 95 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 2690 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.81 का है।
Lokesh Gamer की Free Fire ID और स्टैट्स
Lokesh Gamer की Free Fire ID 220528068 है।
करियर स्टैट्स
Lokesh Gamer ने फ्री फायर मैक्स में 3652 स्क्वाड मैच खेलकर 785 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7157 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.50 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 1559 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 158 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2695 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.92 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1377 मैच खेलकर 138 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 2817 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का है।
Ajjubhai vs Lokesh Gamer के स्टैट्स की तुलना
फ्री फायर मैक्स में AjjuBhai और Lokesh Gamer के स्टैट्स की तुलना करने में पाया गया है कि AjjuBhai ने Lokesh Gamer के मुकाबले डुओ और स्क्वाड में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं लेकिन Lokesh Gamer ने सोलो में ज्यादा मैच खेले हैं। अज्जूभाई का K/D रेश्यो तीनों मोड में ज्यादा है।