Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर किसी को अच्छे-अच्छे यूट्यूबर के बारे में जानना पसंद है। Ajjubhai सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं और Wizardo Gaming को भी फैंस जानते हैं। इस आर्टिकल में हम दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स पर नज़र डालेंगे और पता करेंगे कि कौन बेहतर है।
Ajjubhai vs Wizardo Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?
Ajjubhai
Ajjubhai की Free Fire MAX ID 451012596 है और उनका IGN ajjubhai94 है। वो 75 लेवल पर हैं और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Ajjubhai ने स्क्वाड मोड में 13289 मैच खेले हैं और उन्हें 3117 में जीत मिली है। वो कुल मिलाकर 52238 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और इसी बीच उनका K/D रेश्यो 5.14 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1839 मैच खेले हैं और उन्होंने 358 मैच जीते हैं। वो 7314 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का रहा है। सोलो मोड में Ajjubhai ने 1176 मैचों में हिस्सा लेते हुए 112 में जीत दर्ज की है। वो 3414 किल्स करके 3.21 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं।
Wizardo Gaming
Wizardo Gaming की Free Fire MAX ID 397859383 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN Wizardo 4M है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Wizardo Gaming ने स्क्वाड मोड में 13296 मैच खेले हैं और उन्हें 1784 में जीत मिली है। वो 37690 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.27 का है। वो 1546 डुओ मैच में हिस्सा लेकर 119 जीतने में सफल हुए हैं। उनका K/D रेश्यो 2.03 का है और वो 2902 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं। Wizardo Gaming ने 3837 सोलो मैच में हिस्सा लिया है और 193 में जीत दर्ज की है। वो 6575 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.80 है।
तुलना
Ajjubhai और Wizardo Gaming दोनों के बैटल रॉयल मोड में स्टैट्स बेहतरीन हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Ajjubhai स्क्वाड, सोलो और डुओ मोड में ज्यादा बेहतर हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।