Free Fire MAX का नया एलीट पास आ गया है। सीजन 50 की शुरुआत होने वलै हाँ और अभी से खिलाड़ी पास खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में सीजन 50 के एलीट पास को खरीदने के तरीके और अन्य चीज़ों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX के सीजन 50 के एलीट पास से जुड़ी सभी अहम जानकारी
Free Fire MAX के सीजन 50 का एलीट पास 1 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाएगा और यह एक महीने तक चलेगा। Bumble Rumblers थीम का एलीट पास 999 डायमंड्स में उपलब्ध है। पहले खरीदने पर आपको Apocalyptic Swarm लूट बॉक्स मिलता है। दो तरह के एलीट पास आते हैं और इसमें आपको यह बंडल्स मिल सकते हैं:
- Cyborg Piercer बंडल
- Cyberoid Stinger बंडल
सीजन 50 का एलीट पास प्री-ऑर्डर कैसे करें?
आपको एलीट पास पहले खरीदने से यह फायदे मिलेंगे:
- आपके पास Elite Rewards में जुड़ने का विकल्प रहेगा लेकिन इसकी कीमत 10000 डायमंड्स से भी ज्यादा है
- आपको Elite Challenges करने के लिए ज्यादा बैज की जरूरत होगी।
- आपको सीधा 50 बैज मिल जाएंगे और आप Cyborg Piercer बंडल भी तुरंत हासिल कर पाएंगे।
- Free Fire MAX में आपके नाम के साथ रेड किल फीड दिखेगी।
- रोज़ की गोल्ड लिमिट 100 तक बढ़ जाएगी।
एलीट पास कैसे खरीदें?
स्टेप 1: गेम खोलें और डायमंड्स के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको डायमंड्स खरीदने हैं और आप अपने हिसाब से डायमंड्स हासिल कर सकते हैं।
स्टेप 3: आपको पेमेंट होगी और डायमंड्स अकाउंट में आ गए होंगे।
स्टेप 4: आपको एलीट पास के विकल्प में जाना होगा और फिर प्री ऑर्डर के बटन पर क्लिक करके इसे खरीदना होगा।