Free Fire Max में 199 डायमंड्स में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट पर एक नजर

199 डायमंड्स इमोट्स लिस्ट (Image via Garena)
199 डायमंड्स इमोट्स लिस्ट (Image via Garena)

EMOTES : Free Fire Max में विश्व में उसके अनोखे और आकर्षित करने वाले फीचर्स की वजह से लोकप्रिय है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स और रिवार्ड्स मिल जाते हैं। जैसे गन स्किन, ऑउटफिट, इमोट्स, कैरेक्टर्स और बूयाह पास आदि। इन सभी में रिवार्ड्स गेम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं।

गेमर्स रेयर और लैजेंड्री इमोट्स को खरीदने के लिए काफी उत्सुक होते हैं। इन-गेम कलेक्शन सेक्शन में अलग-अलग एनीमेशन वाले इमोट्स मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 199 डायमंड्स में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट पर एक नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 199 डायमंड्स में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट पर एक नजर

फ्री फायर मैक्स में इन-गेम खिलाड़ियों को अनेक एक्सपेंसिव और कॉस्मेटिक इनाम मिल जाते हैं। गेमर्स ज्यादातर कम कीमत में मिलने वाले आइटम को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। हालांकि, कलेक्शन में खिलाड़ियों को अनेक इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं। नीचे खिलाड़ियों को 199 डायमंड में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट दी गई है :

  1. Sii!
  2. The Victor
  3. Bhangra
  4. Shimmy
  5. Challenge On!
  6. Fancy Hands
  7. Bring It On!
  8. The Swan
  9. Death Glare
  10. Soul Shaking
  11. Party Dance
  12. Shake It Up
  13. Wiggle Walk
  14. Moon Flip
  15. Threaten
  16. Shuffling
  17. Dangerous Game
  18. Baby Shark
  19. Arm Wave
  20. Shake With Me

Free Fire Max में इमोट को कैसे खरीदें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में खिलाड़ियों को लॉबी में लेफ्ट साइड स्टोर वाली बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: नार्मल सेक्शन में राइट साइड कलेक्शन के भीतर इमोट्स की लिस्ट ओपन करना होगा। स्क्रीन पर सभी इमोट्स देखने को मिल जाएंगे।

स्टेप 3: खिलाड़ियों को इमोट्स स्क्रॉल करना होगा। 199 डायमंड में मिलने वाले सभी इमोट्स देखने को मिल जाएंगे।

स्टेप 4: इमोट का चयन करके परचेस वाली बटन पर टच करके पेमेंट होते ही इमोट अनलॉक हो जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications