Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार लक रॉयल में नए-नए इवेंट्स प्रदान किए जाते हैं। मौजूदा समय में Love Wheel नाम से नया इवेंट चल रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को बेहतरीन What a Heartthrob बंडल और पैराशूट स्किन मिल रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Love Wheel इवेंट में उपस्थित लिजेंड्री रिवॉर्ड्स की लिस्ट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Love Wheel इवेंट में उपस्थित लिजेंड्री रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर
भारतीय सर्वर पर डेवलपर्स के द्वारा लक रॉयल में Love Wheel नाम से नए इवेंट की एंट्री 14 फरवरी 2024 को हुई थी। यह इवेंट 21 फरवरी 2024 तक चलेगा। गेमर्स के पास सिर्फ 3 दिनों का सीमित समय रह गया है। इवेंट में खिलाड़ियों को महंगे रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। यहां पर मौजूद रिवॉर्ड्स स्पिंस करने पर प्राप्त होंगे:
- What a Heartthrob बंडल
- What a Sweetheart बंडल
- Love is in the Air पैराशूट
- क्यूब फ्रैग्मेंट
- Valentines वेपन लूट क्रेट
- पेट फ़ूड
- सप्लाई क्रेट
- What Love लूट बॉक्स
- M4A1 Pink Laminate वेपन क्रेट
- आर्मर क्रेट
आपको बता दें कि इस बैटल रॉयल गेम में Love Wheel इवेंट के अंदर कुल मिलाकर 10 रिवॉर्ड्स देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, इवेंट के नियम अनुसार सभी आयटम्स को प्राप्त करना संभव नहीं है। आपको दो नापसंद इनाम को चुनकर हटाना होगा। फिर स्पिन करने का बटन देखने को मिल जाएगा।
Love Wheel से दो इनाम को हटाकर कैसे स्पिन कर सकते हैं?
स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: लक रॉयल में "Love Wheel" इवेंट को चुनना होगा।
स्टेप 3: दो नापसंद आयटम का चयन करना होगा। "Confirm" वाले बटन पर टच करें।
स्टेप 4: दो इनाम प्राइज पूल से निकल जाएंगे। 9 डायमंड्स की स्पिन करके आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हर स्पिन के बाद में डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाएगी।