Free Fire MAX में Homer कैरेक्टर को लेकर छोटी-बड़ी हर जानकारी

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कुछ समय पहले ही भारतीय सर्वर पर Homer कैरेक्टर को लाया गया है। यह कैरेक्टर काफी अच्छा विकल्प है और अभी खिलाड़ियों के पास डायमंड्स खरीदकर इसे मुफ्त में पाने का विकल्प है। इस आर्टिकल में हम Homer की ताकत, इवेंट और खरीदने के तरीके के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में Homer कैरेक्टर के बारे में पूरी जानकारी

ताकत

Homer के पास जबरदस्त ताकत है (Image via Garena)
Homer के पास जबरदस्त ताकत है (Image via Garena)

Homer के पास ‘Senses Shockwave’ नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से सामने मौजूद खिलाड़ी की ओर एक ड्रोन जाता है और इससे एक एक्सप्लोजन होता है। इससे विरोधी की मूवमेंट स्पीड कम हो जाती है और फायर रेट काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

इसका इफेक्ट 5 सेकंड्स तक रहता है और यह 25 डैमेज करता है। इसका कूलडाउन 140 सेकंड्स का है। लेवल बढ़ाने पर 60% तक मूवमेंट स्पीड में गिरावट आती है और फायरिंग रेट 35% तक कम होता है। कूलडाउन कम होकर 90 सेकंड्स का हो जाता है।


Homer को कैसे हासिल करें

यह कैरेक्टर टॉप अप इवेंट का हिस्सा बनेगा (Image via Garena)
यह कैरेक्टर टॉप अप इवेंट का हिस्सा बनेगा (Image via Garena)

Homer कैरेक्टर इवेंट का हिस्सा है और यह 7 जुलाई 2022 तक चलेगा। इसमें आपको सिर्फ १-100 डायमंड्स की खरीदी पर Homer कैरेक्टर मिलेगा।


डायमंड्स खरीदने के लिए आसान स्टेप्स

Cost of diamonds in Free Fire (Image via Garena)
Cost of diamonds in Free Fire (Image via Garena)

आपको डायमंड्स खरीदने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और डायमंड्स के विकल्प में जाएं।

स्टेप 2: आपके पास डायमंड्स खरीदने के कई विकल्प रहेंगे।

  • 80 रूपये – 100 डायमंड्स
  • 250 रूपये – 310 डायमंड्स
  • 400 रूपये – 520 डायमंड्स
  • 800 रूपये – 1060 डायमंड्स
  • 1600 रूपये – 2180 डायमंड्स
  • 4000 रूपये – 5600 डायमंड्स

स्टेप 3: पेमेंट करनी है और फिर आप इवेंट्स में जाकर इनाम क्लेम कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now