Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है। अगर आपके पास बेहतर कैरेक्टर रहेगा तो आप इस मोड में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। Alok, A124 और K के बीच हमेशा तुलना होती है और इस आर्टिकल में हम तीनों में से बेहतर विकल्प के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में Alok vs A124 vs K: तीनों में से क्लैश स्क्वाड मोड के लिए बेहतर कैरेक्टर कौन-सा है?
Alok
DJ Alok को Free Fire MAX के सबसे अच्छे कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इस कैरेक्टर की मदद से कुछ सेकंड्स के लिए आपको HP मिलती है। साथ ही आपकी मूवमेंट स्पीड में भी सुधार देखने को मिलता है। यह कैरेक्टर दो तरीकों से फायदेमंद रह सकता है।
A124
A124 के पास Thrill Of Battle नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप EP को बदलकर HP में कन्वर्ट कर सकते हैं। दरअसल, EP को धीरे-धीरे HP में बदला जा सकता है और इसका कूलडाउन भी कम है। इसी वजह से कैरेक्टर बेहतर विकल्प माना जाता है।
K
K के पास Master of All नाम की ताकत है और इसकी मदद से आप EP को 250 तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही आप इस EP को आसानी से HP में बदल सकते हैं। इसी वजह से यह कैरेक्टर काफी जबरदस्त विकल्प माना जा सकता है।
नतीजा:
Free Fire MAX में K और A124 दोनों ही काफी जबरदस्त कैरेक्टर्स हैं और आपको इनसे काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। हालांकि, DJ Alok को क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाएगा क्योंकि इसके पास जबरदस्त ताकत है। साथ ही इसका कूलडाउन भी दूसरे कैरेक्टर्स से काफी ज्यादा कम है।