Free Fire MAX को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। हर कोई इस गेम में रैंक बढ़ाना चाहता है लेकिन यह काम आसान नहीं है। इसमें कैरेक्टर्स का अहम किरदार रहता है। अगर आपके पास बेहतर कैरेक्टर होगा तो आपको ज्यादा फायदा होगा। कई लोगों के मन में सवाल है कि Alok, A124 और Otho तीनों में से बेहतर कैरेक्टर कौन-सा है। इस आर्टिकल में हम उनकी तुलना करेंगे।
Alok
Alok के पास Drop the Beat नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप मूवमेंट स्पीड बढ़ा सकते हैं। साथ ही आपको कुछ सेकंड्स तक HP मिलती है। लेवल बढ़ाने पर यह कैरेक्टर आपके लिए फायदेमंद रह सकते हैं।
A124
A124 के पास Thrill of Battle नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से आप EP को HP में बदल सकते हैं। Free Fire MAX में यह कैरेक्टर आपके लिए फायदेमंद रह सकता है।
Otho
Oth के पास शानदार ताकत है। इसकी मदद से आप विरोधी को एलिमिनेट करते हुए उनके साथियों की जगह पता लगा सकते हैं। आप मीटर के अंदर मौजूद खिलाड़ियों की जगह पता कर सकते हैं।
नोट: सभी कैरेक्टर्स की ताकत कम लेवल पर है। आप लेवल बढ़ाकर ज्यादा ताकतवर बना सकते हैं।
Free Fire MAX में रैंक पुश के लिए सबसे बेहतर इवेंट कौन-सा है?
रैंक पुश करने में एक्टिव कैरेक्टर्स ज्यादा बेहतर साबित होते हैं क्योंकि पैसिव कैरेक्टर्स के पास कम ताकत रहती है। इसी कारण कहा जा सकता है कि A124 और Alok को Otho से एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है। इन दोनों कैरेक्टर्स में से अगर किसी एक को चुनना हो तो Alok बेहतर विकल्प होगा क्योंकि इससे HP के मामले में तो फायदा होता ही है वहीं स्प्रिंटिंग स्पीड भी बढ़ जाती है।