Alpha FF vs Nonstop Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं और वो वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। Alpha FF और Nonstop Gaming दोनों ही बेहतरीन प्लेयर हैं। वो यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं। इस आर्टिकल में हम दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन बेहतर है।

Ad

Alpha FF vs Nonstop Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Alpha FF

Alpha FF की Free Fire MAX ID 480101976 है और वो 83 लेवल पर हैं। उनका IGN Invincible है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Alpha FF (Image via Garena/Screenshot)
Alpha FF (Image via Garena/Screenshot)

Alpha FF ने स्क्वाड मोड में 21079 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 6513 में जीत मिली है। वो 66807 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.59 का है। डुओ मोड में उन्होंने 3329 मैच में हिस्सा लेते हुए 474 जीते हैं। वो 8758 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.07 का है। उन्होंने 4315 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 350 जीत दर्ज की है। वो 9805 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.47 का है।

Ad

Nonstop Gaming

Nonstop Gaming की Free Fire MAX ID 375342167 है और वो 73 लेवल पर हैं। उनका IGN Nonstop 4M है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Non Stop Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Non Stop Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Nonstop Gaming ने स्क्वाड मोड में अभी तक 13803 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 2743 में जीत मिली है। वो 40923 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.70 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1301 मैचों में से 171 में जीत दर्ज की है। वो 2852 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.52 का है। Nonstop Gaming ने 1921 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 111 में जीत दर्ज की है। वो 3124 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.73 का है।

Ad

तुलना

Alpha FF और Nonstop Gaming दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स काफी अच्छे हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Alpha FF के स्टैट्स सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड में काफी बेहतर हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications