Free Fire Max की तरह फीचर्स प्रदान करने वाले 3 प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प

बैटल रॉयल गेम्स के विकप (image via garena)
बैटल रॉयल गेम्स के विकप (image via garena)

GAMES : Free Fire Max दुनिया का फेमस बैटल रॉयल गेम है जो खिलाड़ियों को असली अनुभव प्रदान करने का दावा करता है। इस टाइटल को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। हर कोई बैटल रॉयल गेम्स को खेलना सही मानता है। क्योंकि, ये सभी सर्वाइवल बैटल रॉयल गेम्स होते हैं और आखिरी तक खेलने पर प्लेयर्स को रेटिंग पॉइंट्स मिलते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max की तरह फीचर्स प्रदान करने वाले 3 प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max की तरह फीचर्स प्रदान करने वाले 3 प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प

3) Cyber Hunter

youtube-cover
Ad

Cyber Hunter बैटल रॉयल गेम खिलाड़ियों को हाई-क्वालिटी का ग्राफिक्स प्रदान करता है जो Free Fire की तरह अनुभव ऑफर करता है। इसमें ग्राइंड करने के लिए कई आइटम्स मिल जाते हैं। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स और अन्य चीजें आदि।

गेमर्स अलग-अलग तरह की बिल्डिंग का इस्तेमाल करके जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। हर किसी का स्ट्रक्चर अनोखी तरह से बना सकते हैं। गेम को खेलने के लिए के रिक्वायरमेंट दी गई है :

Cyber Hunter की रिक्वायरमेंट

  • एंड्रॉइड डिवाइस के लिए : कम-से-कम 2GB RAM और Android 5.1 से ज्यादा
  • iOS डिवाइस के लिए : कम-से-कम 2GB RAM और iOS 9.0 से ज्यादा

2) Knives Out

youtube-cover
Ad

Knives Out एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है जिसे स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गेमर्स को अनेक दिलचप सर्वाइवल विकल्प मिल जाते हैं जिसका उपयोग करके ग्राइंड कर सकते हैं। इस टाइटल में प्लेयर्स को सोलो, डुओ और स्क्वाड मैच खेलने के विकल्प भी मिल जाते हैं। गेमर्स सेटिंग को कस्टमाइज भी कर सकते हैं :

Knives Out की रिक्वायरमेंट

  • एंड्रॉइड डिवाइस के लिए : कम-से-कम 2GB RAM और Android 5.1 से ज्यादा
  • iOS डिवाइस के लिए : कम-से-कम 2GB RAM और iOS 9.0 से ज्यादा

1) PUBG New State

youtube-cover
Ad

PUBG New State खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स प्रदान करने का दावा करता है। हर अपडेट के बाद में अद्भुद फीचर्स शामिल होते हैं। गेमर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम में हाई क्वालिटी का ग्राफिक्स मिल जाता है। गेमर्स को अनेक गन्स के विकल्प मिलते हैं। जैसे असॉल्ट राइफल्स, स्नाइपर राइफल्स और अन्य गन्स आदि।

PUBG New State मोबाइल की रिक्वायरमेंट

  • एंड्रॉइड डिवाइस के लिए : Android 6.0 Marshmallow और हाई, 64-बीट प्रोसेसर
  • iOSडिवाइस के लिए : iOS 13.0 और iPhone और iPod touch, iPadOS 13.0
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications