Amit Sharma (Desi Gamers) Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर Desi Gamers से हर कोई परिचित होगा। यह चैनल Amit Bhai चलाते हैं, जिनका असली नाम अमित शर्मा है। वो अपनी शानदार स्किल्स और मजेदार अंदाज के कारण लोकप्रिय हैं। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि वो अपने चैनल द्वारा जबरदस्त कमाई करते होंगे। इस आर्टिकल में हम उनकी सालाना कमाई, यूट्यूब चैनल और Free Fire MAX लेवल समेत अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Amit Sharma (Desi Gamers) की सालाना कमाई, यूट्यूब चैनल और Free Fire MAX लेवल
Free Fire MAX ID और लेवल
Amit Sharma की Free Fire MAX ID 206746194 है और वो 78 लेवल पर हैं। वो Survivors गिल्ड के लीडर हैं और उनका IGN अभी Virat Kohli है।
सालाना कमाई
Amit Sharma लगातार अपने चैनल पर वीडियो डालते हैं और उन्हें मिलियन में व्यूज आते हैं। ऐसे में उनकी कमाई शानदार होती है। Social Blade के अनुसार वो महीने में 7.6 हजार डॉलर्स से लेकर 1 लाख 21 हजार डॉलर्स के बीच कमाते हैं। भारतीय रुपयों में गिना की जाए, तो वो 6 लाख 36 हजार से लेकर 1 करोड़ 1 लाख रूपये के बीच कमाते हैं। सालाना कमाई की बात करें, तो 90.8 हजार डॉलर्स से लेकर 1.5 मिलियन डॉलर्स के बीच की कमाई वो करते हैं। भारतीय रुपयों में गिना की जाए, तो वो 76 लाख रूपये से लेकर 12 करोड़ 55 लाख रूपये के बीच साल में कमाते हैं। यह सिर्फ एक अनुमान है।
यूट्यूब चैनल
Amit Sharma ने Desi Gamers नाम का चैनल 11 मई 2015 को बनाया था लेकिन वो कुछ सालों से ही वीडियो डाल रहे हैं। वो यूट्यूब के सबसे पुराने कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। वो अपने चैनल पर अभी तक 1,425 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं और उनके चैनल पर 15.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अभी तक 2.4 बिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।