AmitBhai यह प्रोफेशन Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिसे मिलियन में खिलाड़ी देखना पसंद करते हैं। इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 10.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। View this post on Instagram A post shared by Amit Sharma (@desigamers1)खैर, इस आर्टिकल में हम Amitbhai(Desi Gamers) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, हेडशॉट और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।Amitbhai(Desi Gamers) की Free Fireउनकी Free Fire ID 206746194 है।Amitbhai(Desi Gamers) के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सAmitBhai ने Free Fire में 8,453 स्क्वाड मैच खेलकर 2,307 में जीत हासिल की है। उन्होंने 22,076 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.59 का है। वह स्क्वाड मोड में 4,090 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 4,530 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 769 में जीत हासिल की है। उन्होंने 12,014 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.19 का है। वह डुओ मोड में 2,286 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस फेमस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 3,478 मैच खेलकर 288 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7,990 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.50 का है।ये भी पढ़ें:- Alpha FF की Free Fire ID, स्टैट्स, हेडशॉट, और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्स रैंक स्टैट्सDesi Gamers ने Free Fire रैंक मोड में 147 स्क्वाड मैच खेलकर 44 में जीत हासिल की है। उन्होंने 478 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.64 का है। वह स्क्वाड मोड में 106 हेडशॉट लगा चुके हैं। उन्होंने डुओ मोड में 127 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 14 जीत हासिल की है। उन्होंने 356 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.15 का है। वह डुओ मोड में 77 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 60 मैच खेलकर 6 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 175 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.24 का है।नोट: इस आर्टिकल में AmitBhai के स्टैट्स वर्तमान के लिए बताए गए है, क्योंकि ये खिलाड़ी रोज Free Fire खेलते हैं। इसलिए स्टैट्स आगे कभी भी बदल सकते हैं। Desi Gamers का यूट्यूब चैनलAmitBhai ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2018 में की थी, इस समय उनके चैनल पर 10.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने 948 वीडियोस अपलोड किये हैं जिन पर बिलियन व्यूज आए है। Desi Gamers के चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।उनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Amit Sharma (@desigamers1)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फेसबुक: यहां क्लिक करें।ट्विटर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह iOS डिवाइस के लिए 5 शानदार गेम्स के विकल्प