क्या Free Fire MAX के डायमंड मोड्स को उपयोग करना लीगल है? जानिए अकाउंट बैन होगा या नहीं?

Free Fire MAX (Image via Sportskeeda)
Free Fire MAX (Image via Sportskeeda)

Free Fire MAX में हर कोई बेहतरीन आयटम्स चाहता है। इनके लिए डायमंड्स खर्च करने होते हैं और यह गेम की करंसी है। पैसे खर्च करके डायमंड्स को खरीदा जा सकता है। कई लोग पैसे नहीं खर्च करना चाहते और मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, यह चीज़ आसान नहीं है। इसलिए प्लेयर्स डायमंड मोड्स का रुख सकते हैं। इसी वजह से लोगों के मन में इन चीज़ों को लेकर ढेरों सवाल रहते हैं और इस आर्टिकल में सभी के जवाब जानने वाले हैं।


क्या Free Fire MAX में डायमंड मोड्स को लीगल है?

आपको मोड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहे (image via Garena)
आपको मोड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहे (image via Garena)

Free Fire MAX में किसी भी थर्ड पार्टी ऐप, हैक या मोड ऐप को इस्तेमाल करना चीटिंग के अंतर्गत आता है। ऐसे में डायमंड मोड्स या हैक्स का इस्तेमाल करना भी चीटिंग में गिना जाएगा। यह साफ तौर पर लीगल नहीं है। Garena की पॉलिसी बहुत स्ट्रिक्ट है और ऐसे में अगर आप चीटिंग करते हैं, तो फिर अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है।

Garena ने सिस्टम को इस तरह से बिल्ड किया है कि इस तरह के मोड्स पकडे जाते हैं और तुरंत ही अकाउंट बैन हो जाता है। साथ ही उस डिवाइस पर किसी भी दूसरी आईडी से भी गेम नहीं खेला जा सकता है। साथ ही Free Fire MAX का डाटा ऑनलाइन सर्वर पर सेव होता है। ऐसे में मोड्स या हैक्स से डायमंड्स की संख्या को अकाउंट में बदला नहीं जा सकता है।

इस तरह की चीज़ें फेक होती है। इन मोड्स या हैक्स को उपयोग करने से निजी जानकारी हैकर्स के पास जा सकती है। साथ ही कभी-कभी इनमें वायरस होता है और इनसे भी अकाउंट को खतरा रहता है। कुल मिलाकर इन डायमंड मोड्स या हैक्स का इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है और डिवाइस में वायरस भी आ सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment