Free Fire MAX के भारत में कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। Arpan Gaming (अर्पण हालदार) काफी फेमस यूट्यूबर हैं और उनके चैनल पर 1.21 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम Arpan Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।
Arpan Gaming की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
Arpan Gaming की Free Fire MAX ID 389663388 है और उनका IGN “ARPAN.8" है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
Arpan Gaming ने 1763 सोलो मैचों में से 200 में जीत दर्ज की है। वो 4235 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.71 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1750 मैच खेले हैं और उनका 337 में पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 5742 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 4.06 का है। Arpan Gaming ने 8467 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और 2178 में उन्हें जीत मिली है। उनका K/D रेश्यो 4.88 का है और वो 30698 किल्स कर चुके हैं।
रैंक स्टैट्स
Arpan Gaming ने एक सोलो और डुओ मैच खेला है। उन्होंने किसी में जीत दर्ज मनहिं की है। साथ ही इस यूट्यूबर ने 107 रैंक स्क्वाड मैचों में से 26 में जीत दर्ज की है। सदाथ ही वो 341 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.21 का है।
नोट: Arpan Gaming के Free Fire MAX स्टैट्स 7 सितंबर 2022 तक के हैं और आगे बदलाव संभव है।
यूट्यूब चैनल
Arpan Gaming काफी समय से Free Fire MAX का कंटेंट बना रहे हैं। उनके चैनल की शुरुआत नवंबर 2017 में हुई थी और वो 590 वीडियो डाल चुके हैं। वो 131.312 मिलियन हासिल कर चुके हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 38.3 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। उनके दूसरे चैनल Arpan Official पर 22.7 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।