Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स हैं और इसमें से कुछ डुओ प्लेयर्स भी हैं। Arrow Gaming उनमें से एक हैं। IB और AK दोनों इस चैनल को चलाते हैं। इस आर्टिकल में हम Arrow IB के स्टैट्स पर नज़र डालेंगे।
Arrow IB की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Arrow IB की Free Fire MAX ID 106810195 है और वो 79 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं
करियर स्टैट्स
Arrow IB ने स्क्वाड मोड में 16951 मैच खेले हैं और उन्हें 4647 में जीत मिली है। वो 69711 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.67 का है। उन्होंने 3241 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 689 जीत दर्ज की है। वो 10991 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.31 का है। IB ने 3150 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 715 जीत दर्ज की हुई है। वो 12143 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.99 का है।
रैंक स्टैट्स
Arrow IB ने मौजूदा रैंक सीजन में 172 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 51 में जीत मिली है। इसी बीच उनका K/D रेश्यो 7.74 का रहा है और वो 936 किल कर चुके हैं। IB ने सिर्फ 3 डुओ मैच खेले हैं और उन्हें 1 में जीत मिली है। वो 22 किल कर चुके हैं और इसी बीच उनका K/D रेश्यो 11.00 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में Arrow IB के स्टैट्स 3 जून 2024 तक के हैं। अगर आगे जाकर वो गेम खेलते हैं, तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Arrow IB ने Arrow AK के साथ मिलकर अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। उनके चैनल का नाम Arrow Gaming है। उनके 1.99 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 601 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।