B2K की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और यूट्यूब चैनल

Free Fire MAX ID (Image via Garena)
Free Fire MAX ID (Image via Garena)

Free Fire MAX के मिड ईस्ट के कुछ यूट्यूबर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। इसमें से एक नाम Born2Kill है जिन्हें B2K के नाम से भी पहचाना जाता है। उनके चैनल पर 8.91 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। असल में यह चैनल मोएज और वालिद मंसूरी द्वारा चलाया जाता है। उनके कुछ और चैनल भी है।

उनके दूसरे चैनल B2K पर 1.37 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं वहीं B2K Highlights पर 3 लाख 71 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। उनका B2K Shorts चैनल भी काफी फेमस है। खैर, इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य चीज़ों के बारे में भी बात करेंगे।


B2K की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और यूट्यूब चैनल

B2K की Free Fire MAX ID 320653047 है। उनके करियर स्टैट्स काफी शानदार हैं:

करियर स्टैट्स

B2K के स्टैट्स (Image via Garena)
B2K के स्टैट्स (Image via Garena)

B2K ने 1410 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 173 में जीत मिली है। साथ ही वो 4650 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.76 का है। इस यूट्यूबर ने 3139 डुओ मैचों में से 510 जीते हैं। साथ ही वो 14815 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.64 तक का है। B2K ने स्क्वाड मोड में 9428 मैच खेले हैं और उन्हें 1696 में जीत मिली है। वो 54812 एलिमिनेशन करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 7.09 का है।

रैंक स्टैट्स

B2K के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)
B2K के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)

उन्होंने अभी रैंक मोड में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने कोई भी सोलो या डुओ मैच नहीं खेला है। साथ ही उन्होंने स्क्वाड में सिर्फ एक मैच खेला है और इसमें भी उन्होंने कोई किल या जीत दर्ज नहीं की है। अगर वो आने वाले समय में मैच खेलते हैं तो स्टैट्स बदल सकते हैं।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Born2Kill के चैनल को दो साल हो गए हैं। उनके मुख्य चैनल पर 400 से ज्यादा वीडियो मौजूद हैं और वो अभी तक 589 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now