Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर्स का अपना अलग अंदाज होता है। सभी अलग-अलग तरह की वीडियो डालते हैं और फैंस का मनोरंजन करते हैं। Badge 99 और Ujjain Gang दोनों लोकप्रिय प्लेयर और यूट्यूबर हैं। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करेंगे।
Badge 99 vs Ujjain Gang: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?
Badge 99
Badge 99 की Free Fire MAX ID 317768081 है नीचे उनके स्टैट्स मौजूद हैं:
Badge 99 ने 10264 स्क्वाड मैचों में से 1706 में जीत दर्ज की है। वो यहां 31032 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.63 का है। उन्होंने 2024 डुओ मैचों में से 189 में जीत हासिल की हुई है। वो 4384 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.37 का है। सोलो मोड में Badge 99 ने 1173 मैचों में हिस्सा लेते हुए 85 जीत दर्ज की है। वो 2904 किल निकालते हुए 2.67 K/D रेश्यो मेंटेन करने में सफल हुए हैं।
Ujjain Gang
Ujjain Gang की Free Fire MAX ID 1609605325 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:
Ujjain Gang ने अभी तक स्क्वाड मोड में 2618 मैच खेले हैं और उन्हें 434 में जीत मिली है। वो 7531 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.45 का है। डुओ मोड में 881 मैच खेलते हुए 116 में उनको जीत मिली है। वो 1662 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.17 का है। Ujjain Gang ने 2165 सोलो मैच खेलते हुए 75 जीते हैं। वो 2730 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.31 का है।
तुलना
Badge 99 और Ujjain Gang दोनों के करियर स्टैट्स काफी बेहतरीन हैं और उनके बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि, K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Badge 99 सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड में आगे हैं।