Balvant Gaming vs Jonty Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) को अलग-अलग यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर खेलकर सफलता हासिल की है। कई सारे खिलाड़ी अपनी अलग अंदाज की वीडियो डालकर फैंस का दिल जीतने में सफल होते हैं। Balvant Gaming और Jonty Gaming दोनों ही बेहतरीन यूट्यूबर हैं और इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

Balvant Gaming vs Jonty Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Balvant Gaming

Balvant Gaming की Free Fire MAX ID 2157621363 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:

Balvant Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Balvant Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Balvant Gaming ने स्क्वाड मोड में 12260 मैच खेले हैं और उन्हें 3029 में जीत मिली है। वो 49642 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.38 का है। उन्होंने 816 डुओ मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 72 में जीत मिली है। वो 1834 किल करने में सफल हो गए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.47 का है। Balvant Gaming ने 640 सोलो मैचों में से 76 में जीत प्राप्त की है। वो 1506 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.67 का है।

Ad

Jonty Gaming

Jonty Gaming की Free Fire MAX ID 180830489 है और नीचे उनके स्टैट्स मौजूद हैं:

Jonty Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Jonty Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Jonty Gaming ने स्क्वाड मोड में 23891 मैचों में हिस्सा लेते हुए 8160 में जीत हासिल की है। इसी बीच वो 81191 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.03 का रहा है। डुओ मोड में Jonty ने 2171 मैचों में जगह बनाई है और इसमें वो 511 जीतने में सफल हुए हैं। उन्होंने यहां 6993 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 4.21 का है। उन्होंने 5507 सोलो मैचों में से 749 में जीत प्राप्त की है। वो यहां 16687 किल करते हुए 3.51 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं।

Ad

तुलना

Balvant Gaming और Jonty Gaming दोनों के स्टैट्स काफी अच्छे हैं। हालांकि, K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Balvant Gaming स्क्वाड मोड में आगे हैं और डुओ & सोलो मोड में Jonty Gaming के स्टैट्स बेहतर हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications