Free Fire Max में बैटल रॉयल (BR) रैंक सीजन 29 : समाप्त होने की तारीख, फ्री रिवॉर्ड्स और अन्य जानकारी 

बैटल रॉयल रैंक सीजन 29 (Image Credit : Garena)
बैटल रॉयल रैंक सीजन 29 (Image Credit : Garena)

Free Fire Max रैंक सिस्टम पर आधारित बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के भीतर प्रत्येक दो महीने के अंदर न्यू रैंक सीजन पेश किया जाता है। प्लेयर्स रैंक पुश करके लेवल को अपग्रेड कर सकते हैं और फ्री में कॉस्मेटिक इनाम हासिल कर सकते हैं।

Free Fire Max में बैटल रॉयल रैंक सीजन 29 आज शामिल होने वाला है। प्रत्येक प्लेयर्स को रैंक के अनुसार आइटम प्राप्त हो गए होंगे। प्रत्येक सीजन की तरह नए सीजन में अनोखे इनाम, गन स्किन, एक्सक्लूसिव अवतार और अन्य इनाम शामिल किये जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में बैटल रॉयल (BR) रैंक सीजन 29 : समाप्त होने की तारीख, रिवॉर्ड्स और अन्य जानकारी नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Free Fire Max में बैटल रॉयल (BR) रैंक सीजन 29 : समाप्त होने की तारीख, रिवॉर्ड्स और अन्य जानकारी

गेम के भीतर ये सीजन 14 अक्टूबर तक चलने वाला है (Image Credit : Garena)
गेम के भीतर ये सीजन 14 अक्टूबर तक चलने वाला है (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में डेवेलपर ने बैटल रॉयल रैंक सीजन 29 को 12 अगस्त 2022 को शामिल किया था और ये सीजन अब गेम के भीतर 14 अक्टूबर तक चलने वाला है। प्रत्येक प्लेयर्स इस सीजन में बेहतरीन तरीके से रैंक पुश करना पसंद करते हैं और हाई-टियर पर पहुंचना चाहते हैं।

Free Fire Max के डेवेलपर ने गेम के भीतर Wrathful Wackdoo बंडल को शामिल किया है। इसमें प्लेयर्स को अनोखे आइटम मिलने वाले हैं। जैसे टॉप, बॉटम, शूज, हेड और फेस आदि।

प्लेयर्स को अलग-अलग इनाम मिलते हैं (Image Credit : Garena)
प्लेयर्स को अलग-अलग इनाम मिलते हैं (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में गेमर्स पर्टिकुलर रैंक पर पहुंच सकते हैं और रिवॉर्ड को हासिल कर सकते हैं। हालांकि, यहां पर रैंक और उनके आधार पर मिलने वाले आइटम की जानकारी दी गई है:

  • ब्रोंज 2 – 1x सुम्मों एयरड्रॉप, 200x गोल्ड, और 10x रैंक टोकन
  • ब्रोंज 3 – 1x बोनफायर, 200x गोल्ड, और 10x रैंक टोकन
  • सिल्वर 1 – बैटल रॉयल (BR-रैंक सीजन 29 सिल्वर बैनर), 200x गोल्ड, और 25x रैंक टोकन
  • सिल्वर 2 – 2x स्कैन, 200x गोल्ड, और 35x रैंक टोकन
  • सिल्वर 3 – 2x बॉनफायर, 200x गोल्ड, और 45x रैंक टोकन
  • गोल्ड 1 – M500- सीजन29 एक्सक्लूसिव: Joseph, बैटल रॉयल-रैंक सीजन29 गोल्ड बैनर, और 55x रैंक टोकन
  • गोल्ड 2 – 1x गोल्ड रॉयल वाउचर, 50% EXP कार्ड, और 70x रैंक टोकन
  • गोल्ड 3 – 3x बॉनफायर, 800x गोल्ड, और 85x रैंक टोकन
  • गोल्ड 4 – 3x सुम्मों एयरड्रॉप, 800x गोल्ड, और 100x रैंक टोकन
  • प्लैटिनम 1 – PARAFAL- पर्शिया प्रोवेस (7दिन), बैटल रॉयल-रैंक सीजन29 प्लैटिनम बैनर, और 125x रैंक टोकन
  • प्लैटिनम 2 – 3x बॉनफायर, 50% EXP कार्ड, और 160x रैंक टोकन
  • प्लैटिनम 3 – 3xस्कैन, 1500x गोल्ड, और 200x रैंक टोकन
  • प्लैटिनम 4 – 3x गोल्ड रॉयल वाउचर, 1500x गोल्ड, और 225x रैंक टोकन
  • डायमंड 1 – PARAFAL- पर्शिया प्रोवेस(30दिन), बैटल रॉयल-रैंक सीजन29डायमंड, और 300x रैंक टोकन
  • डायमंड 2 – 5x बॉनफायर, 50% गोल्ड कार्ड, और 400x रैंक टोकन
  • डायमंड 3 – 5x रीसप्लाई मैप, 3x फ्रेग्मेंट क्रेट, और 500x रैंक टोकन
  • डायमंड 4 – 5x सुम्मों एयरड्रॉप, 1500xगोल्ड , और 600x रैंक टोकन
  • हीरोइक – बैटलरैंक-रैंकS29 हीरोइक(वेस्ट), बैटलरैंक-रैंक हीरोइक इमोट (60दिन), और बैटलरैंक-रैंक हीरोइक बंडल
  • मास्टर – बैटलरैंक-रैंक मास्टर इमोट (60दिन), बैटलरैंक-रैंक सीजन29 मास्टर अवतार, और बैटलरैंक-रैंक मास्टर बंडल
  • ग्रैंडमास्टर 1 – बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 1 बैनर (60दिन ), और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60दिन)
  • ग्रैंडमास्टर 2 – बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 2 बैनर (60दिन) और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60दिन)
  • ग्रैंडमास्टर 3 – बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 3 बैनर (60दिन) और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60दिन)
  • ग्रैंडमास्टर 4 – बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 4 बैनर (60दिन) और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60दिन)
  • ग्रैंडमास्टर 5 – बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 5 बैनर (60दिन) और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60दिन)
  • ग्रैंडमास्टर 6 – बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 6 बैनर (60दिन) और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60दिन)

Free Fire Max में प्लेयर्स इन टियर पर पहुंचकर महंगे इनाम को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports