Free Fire Max में बैटल रॉयल रैंक (BR-Ranked) सीजन 33 में बदलाव पर एक नजर 

बैटल रॉयल रैंक सीजन 33 (Image via Garena)
बैटल रॉयल रैंक सीजन 33 (Image via Garena)

BR RANKED : Free Fire Max में बैटल रॉयल रैंक सीजन 33 गेम के अंदर 14 अप्रैल 2023 को जोड़ा गया था। गेमर्स न्यू सीजन की जर्नी को शुरू कर सकते हैं और रैंक पुश करके पहला स्थान अर्जित कर सकते हैं। गरेना के डेवेलपर ने बैटल रॉयल मोड के अंदर कई बदलाव भी किये हैं, जो गेमर्स को अनोखा लग सकता है। ये सीजन 1 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स रैंक के आधार पर रिवार्ड्स, बैनर, अवतार, गन स्किन, इमोट्स और वाउचर्स प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में बैटल रॉयल रैंक (BR-Ranked) सीजन 33 में बदलाव पर एक नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में बैटल रॉयल रैंक (BR-Ranked) सीजन 33 में बदलाव पर एक नजर

Free Fire Max में बैटल रॉयल रैंक सीजन 33 में बदलाव हुए की नीचे लिस्ट दी गई है:

कालाहारी मैप

कालाहारी मैप (Image via Garena)
कालाहारी मैप (Image via Garena)

Free Fire Max में कालाहारी मैप वापिस आ गया है। बैटल रॉयल टाइटल में गेमर्स Bermuda और NeXTerra में रैंक पुश कर सकते हैं।

हालांकि, गेमर्स न्यू मैप का अनुभव लेना चाहते हैं। वो डाउनलोड सेंटर में जाकर 85.56 MB में डाउनलोड कर सकते हैं।


Removal of Airstrikes और Supply Runs

गरेना के डेवेलपर ने बैटल रॉयल मोड में Airstrikes और Supply Runs काफी मुश्किल थे। अब गरेना ने दूसरा स्टेप लिया है। बैटल रॉयल रैंक सीजन 33 में Airstrikes और Supply Runs शुरुआत से एक्सेस किया गया है।


इन-गेम मिशन में अपडेट

इन-गेम मिशन में अपडेट (Image via Garena)
इन-गेम मिशन में अपडेट (Image via Garena)

Free Fire Max में बैटल रॉयल रैंक सीजन 33 में खिलाड़ियों को इन-गेम मिशन के आधार पर आइटम मिल रहे हैं। नीचे उनकी जानकारी दी गई है:

  • 450 सेकंड्स में 25 दुश्मन एलिमिनेट करना होगा
  • 600 सेकंड्स में 40 दुश्मन को एलिमिनेट होगा
  • 460 सेकंड्स में 30 मीटर के अंदर में 15 दुश्मन को एलिमिनेट करना होगा
  • 210 सेकंड्स में वेंडिंग मशीन के अंदर 2000 कोइंस को खर्च करें
  • वेंडिंग मशीन में 5000 कोइंस को खर्च करें
  • 700 सेकंड्स में 10000 कोइंस को खर्च करें
  • रिमूव मिशन – 400 सेकंड्स में 15 दुश्मन एलिमिनेट करें

वेपन एडजस्टमेंट

वेपन एडजस्टमेंट (Image via Garena)
वेपन एडजस्टमेंट (Image via Garena)

गेम के अंदर गन्स के एट्रीब्यूट्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं। बैटल रॉयल रैंक सीजन 33 में नीचे दी गई गन्स को बैलेंस किया गया है:

  • AC80 – वन बुलेट का बुलेट डैमेज 50 तक कम होगा
  • Bat – बैट का 5% मूवमेंट स्पीड बुफ्फ
  • Machete – OB39 में जोड़ा गया डैमेज बुफ्फ रिमूव किया गया
  • Ice Gun – मैप और एयरड्रॉप में आइस गन प्राप्त नहीं होगी। तुरंत तीन ग्लू वॉल मिलेगी

कैरेक्टर बुफ्फ

कैरेक्टर बुफ्फ (Image via Garena)
कैरेक्टर बुफ्फ (Image via Garena)

Xayne की HP को बढ़ाकर 60HP कर दिया है और स्किल्स की ड्यूरेशन 12 सेकंड्स कर दिया है। इसमें एक्सट्रीम एनकाउंटर नाम की ताकत है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications