Free Diamonds : Free Fire Max में डायमंड्स गेम की सबसे प्रीमियम करेंसी है। इस करेंसी की सहायता से गेमर्स इन-गेम स्टोर सेक्शन में उपलब्ध कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम जैसे गन स्किन, इमोट्स, ऑउटफिट, पेट्स, करक्टर्स और अन्य इनाम को खरीद सकते हैं। डायमंड्स को हर गेमर्स असली पैसे से परचेस करता है। दरअसल, कुछ गेमर्स डायमंड्स को खरीदने में असमर्थ रहते हैं।
इस वजह से गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स पाने के तरीके खोजते रहते हैं। इंटरनेट पर कुछ भरोसेमंद विकल्प है जिसकी सहायता से गेमर्स मुफ्त डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के बेहतरीन विकल्प नजर डालने वाले हैं।
नोट : इस आर्टिकल में मौजदू विकल्प की सहायता से मुफ्त डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं जो राइटर की सलाह पर मौजदू है।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के बेहतरीन विकल्प
3) रिडीम कोड
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए रिडीम कोड्स सबसे बेहतरीन विकल्प है। गेमर्स इस विकल्प की सहायता से अनलिमिटेड डायमंड्स और एक्सपेंसिव इनाम को लीगल तरीके से खरीद सकते हैं। ये तरीका गरेना के द्वारा प्रदान किया गया है। हर दिन सर्वर के मुताबिक रिडीम कोड्स रिलीज किये जाते हैं। इन कोड्स का उपयोग रिवॉर्ड रिडेम्पशन नाम की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है और 24 घंटों के अंदर इनाम प्राप्त होता है।
2) एडवांस सर्वर
इस बॉटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी को मुफ्त में पाने के लिए एडवांस सर्वर सबसे भरोसेमंद विकल्प है। गेम के भीतर हर अपडेट से पहले डेवेलपर एडवांस सर्वर को रिलीज करते हैं। इस सर्वर के मुताबिक नए फीचर्स और आइटम्स की जानकारी मिलती है। कुछ चुनिंदा गेमर्स को को एक्टिवेशन कोड दिया जाता है। इस सर्वर में हिस्सा लेकर अगर गेमर्स बग्स और ग्लिच को ढूंढ़ लेते हैं तो उन खिलाड़ियों को मुफ्त डायमंड्स प्रदान किये जाते हैं।
1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
फ्री फायर मैक्स की प्रीमियम करेंसी को मुफ्त में पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे प्रसिद्व तरीका माना जाता है। गेमर्स इस विकल्प की सहायता से सर्वे और आसानी से कार्य को पूरा कर सकते हैं और क्रेडिट्स और महंगे रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं और इन सभी की सहायता से मुफ्त में डायमंड्स खरीद सकते हैं।