Garena Free Fire की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। प्लेयर्स इन डायमंड्स को स्टोर सेक्शन में जाकर आइटम, गन स्किन, इमोट्स और एलीट पास को खरीदने के लिए खर्च कर सकते हैं। हालांकि, हर कोई गेमर्स हिरे का टॉप-अप करने के लिए अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च नहीं कर सकता है। खैर, इस इंटरनेट के जमाने में प्रत्येक प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
#1 - Poll Pay
गूगल प्ले स्टोर पर Poll Pay ऐप को करोड़ों खिलड़ियों ने डाउनलोड किया है। इसके आलावा दर्शकों के द्वारा 4.4 रेटिंग दी गई है। Poll Pay खिलाड़ियों को आसान सर्वे और टास्क प्रदान करती है। इन सर्वे और टास्क को पूरा करके मुफ्त में क्रेडिट्स, वाउचर, ऐमज़ॉन वाउचर और गिफ्ट कार्ड मिलते हैं। इन सभी का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड का टॉप-अप कर सकते हैं।
#2 - Google Opinion Rewards
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स दुनिया का प्रसिद्व ऐप है। प्लेयर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा एप्लिकेशन में टास्क, प्रश्न और सर्वे को पूरा करके तुरंत कैश प्राइज और क्रेडिट्स को प्राप्त कर सकते हैं। इन क्रेडिट्स और कैश प्राइज की मदद से डायमंड को मुफ्त में खरीद सकते हैं।
#3 - Easy Rewards
जीपीटी एप्लिकेशन की लिस्ट में Easy Rewards भी काफी फायदेमंद ऐप है। प्लेयर्स इस एप्लिकेशन का उपयोग करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। इसके आलावा इन रिवॉर्ड्स की सहायता से मुफ्त में हिरे का टॉप-अप किया जा सकता है।