Free Fire में खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छे हिन्दी नामों के विकल्प 

(image credit: ff.garena.com)
(image credit: ff.garena.com)

Free Fire भारत देश में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम की लॉबी में 50 खिलाड़ी मौजूद होते हैं। सभी खिलाड़ी गेम में अलग दिखने के लिए स्टाइलिश नाम रखना चाहते हैं, तो वह यूनिक नाम बनाने के लिए इंटरनेट पर तरीकें ढूढ़ते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 2021 में 5 बेहतरीन इमोट्स

दरअसल खिलाड़ी Free Fire में IGN एकाउंट बनाते समय रखता है, लेकिन वह रिनेम कार्ड की सहयता से बाद में भी आसानी से नाम बदल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire में खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छे हिन्दी नामों के विकल्प के बारे में बताने वाले हैं।


Free Fire में खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छे हिन्दी नामों के विकल्प

Free Fire में खिलाड़ियों के लिए हिन्दी नामों का इस्तेमाल करने के लिए निचे नमो के विकल्प मौजूद है:

#1 विनाशक

#2 आग

#3 चटटान

#4 बर्फ का गोला

#5 बन्दूकबाज

#6 खूंखार

#7 सरपंच

#8 काला कौवा

#9 शातिर शिकारी

#10 बड़ा डॉन

#11 जानवर

#12 क्रूर

#13 दरिंदा

#14 मोगली

#15 बुलेट

#16 लल्लनटॉप

#17 इंसान

#18 छोटे नवाब

#19 जहरीला

#20 बादशाह

#21 शूटर

#22 छोटा भाई

#23 अंगार

#24 खिलाडी

#25 शूरवीर

#26 शैतान

#27 दुष्ट आत्मा

#28 गॉडजिला

#29 ठाकुर

#30 माफिया बॉय


Free Fire के अंदर नाम कैसे बदल सकते हैं?

Free Fire में नाम बदलना बेहद आसान है, निचे स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप1: Free Fire चालू करें, लेफ्ट साइड मौजूद प्रोफाइल वाली बटन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मुफ्त में कैरेक्टर्स को किस प्रकार अनलॉक करें?

स्टेप 2: पिले कलर के आइकॉन को टच करें, जो नाम के निचे मौजूद है।

पिले आइकॉन को टच करें
पिले आइकॉन को टच करें

स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, टेक्स्ट बॉक्स में खिलाड़ी को उपर बताए गए किसी एक नाम को कॉपी करके पेस्ट करना होगा।

स्टेप 4: ओके वाली बटन पर क्लिक करें, खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।

ध्यान रहे, अगर खिलाड़ी के पास रिनेम कार्ड नहीं है, तो उसे 390 डायमंड्स में कार्ड खरीदना पड़ेगा।