Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है तो फिर सेंसिटिविटी सेटिंग्स एक अहम चीज़ मानी जाती है। इससे आप ज्यादा हेडशॉट्स लगा सकते हैं और आपकी मूवमेंट भी बेहतर होती है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का बड़ा किरदार है और इसी कारण सेंसिटिविटी सेटिंग्स का सही होना एक अहम चीज़ है।

Best senstivity settings (Image via Garena)
Best senstivity settings (Image via Garena)
  • जनरल: 90 – 100
  • रेड डॉट: 85 – 95
  • 2x स्कोप: 75 – 85
  • 4x स्कोप: 75 – 85
  • स्नाइपर स्कोप: 65 – 75
  • फ्री लुक: 80 – 90

आप इन सेटिंग्स में अपने अनुसार थोड़ा बदलाव कर सकते हैं क्योंकि हर डिवाइस की सेंसिटिविटी अलग रहती है। इसी वजह से आप ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर हर गन के साथ स्कोप को ट्राय कर सकते हैं और फिर छोटे-छोटे बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप थडोट अनरैंक मैच खेलकर भी अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं।

आपको लगातार सेंसिटिविटी में बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका गेमप्ले पूरी तरह खराब हो जाएगा। आप एक बार समय लेकर सेंटिंग कर लीजिए और फिर उसी से अभ्यास कीजिए।


Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदलने का तरीका

आप नीचे दी गई आसान स्टेप्स की मदद से सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और सेटिंग्स के विकल्प में से जाएं।

आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स का विकल्प चुनकर बदलाव करने हैं (Image via Garena)
आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स का विकल्प चुनकर बदलाव करने हैं (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको Sensitivity टैब पर जाना है और फिर आपको यहां ढेरों विकल्प दिख जाएंगे। आपको अपने अनुसार यहां पर सेटिंग्स बदलनी है।

youtube-cover

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर अलग-अलग भी रह सकती है।)