Best Settings for Headshots: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में विरोधियों को धराशाई करने के लिए हेडशॉट लगाना सबसे सही तरीका है। इससे विरोधी जल्दी नॉक होते हैं। असल में सिर पर सबसे ज्यादा डैमेज होता है। इसी वजह से कई प्रो प्लेयर्स गेम में ज्यादा हेडशॉट लगाने के लिए ट्रेनिंग करते हैं। इससे बहुत फायदा होगा।
इसी बीच अगर सेंसिटिविटी सेटिंग्स को भी सही रखा जाए, तो विरोधियों को धराशाई करने में बहुत हद तक मदद मिलती है। नई सेंसिटिविटी सेटिंग चुनना मुश्किल रहता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में हेडशॉट लगाने के लिए सबसे अच्छी सेटिंग्स लेकर आए हैं।
Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेटिंग
ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट लगाने के लिए नीचे दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स अप्लाई करनी होगी:
जनरल: 80-85
रेड डॉट: 75-80
2x स्कोप: 55-60
4x स्कोप : 65-60
AWM स्कोप: 30-35
फी लुक: 65 (यह अपने हिसाब से रखी जा सकती है।)
ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सेटिंग्स एक रेंज के अंदर है। हर डिवाइस में मौजूद सेंसर थोड़े अलग रहते हैं और स्क्रीन की क्वालिटी भी अलग होती है। इसी वजह से रेंज दी गई है और आपको उसके बीच ही सेटिंग करने की कोशिश करनी चाहिए। किसी खिलाड़ी की पूरी सेटिंग एक जैसी करने से आपको फायदा नहीं होगा।
कई नए खिलाड़ी गेम में शामिल हुए हैं और उन्हें सेंसिटिविटी में बदलाव करना नहीं आता होगा। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और सेटिंग्स के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपके सामने सेंसिटिविटी टैब आएगा, उसपर आपको जाना होगा।
स्टेप 3: ऊपर दी गई सेटिंग को अप्लाई करें।
अगर आप दोबारा डिफॉल्ट सेटिंग चाहते हैं, तो फिर रिसेट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।