Free Fire में 4 GB RAM वाले डिवाइस में बेहतर तरीके से हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

image via ff.garena.com   ff29
image via ff.garena.com ff29

Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी महत्व है। आप इसकी मदद से अपने गेमप्ले में काफी ज्यादा सुधार कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए बेहतर सेंसिटिविटी सेटिंग्स होना सबसे ज्यादा अहम है। इस आर्टिकल में हम 4 GB RAM वाले डिवाइस के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे जिनसे आप हेडशॉट्स लगा सकते हैं।


Free Fire में 4 GB RAM वाले डिवाइस में बेहतर तरीके से हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

सेटिंग्स की मदद से रेकोईल कम होता है और आप बेहतर तरीके से निशाना लगा सकते हैं। आप नीचे तस्वीर में दी गई सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Free Fire में 4 GB रैम वाले फोन्स के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Free Fire में 4 GB रैम वाले फोन्स के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 89
  • 2X स्कोप: 79
  • 4X स्कोप: 71
  • AWM स्कोप: 57
  • फ्री लुक: 100

आप इन स्टेप्स की मदद से सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदल सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire खोलें और फिर लोडिंग स्क्रीन खुलने का इंतजार करें।

स्टेप 2: स्क्रीन के कोने पर मौजूद सेटिंग्स के विकल्प पर जाएं।

स्टेप 3: एक नया मेनू खुलेगा। उसमें सेंसिटिविटी सेटिंग्स को चुनें।

स्टेप 4: अब ऊपर बताई गई सेटिंग्स को लगाएं।


नई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कैसे अपनाएं?

नई सेंसिटिविटी सेटिंग्स का इस्तेमाल करते हुए खेलना आसान नहीं है। आपको काफी अभ्यास करना पड़ता है और इसके लिए ट्रेनिंग ग्राउंड सबसे बेहतर विकल्प है। आप इसमें जाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने गेम में सुधार कर सकते हैं। .

youtube-cover

हर एक डिवाइस की सेंसिटिविटी सेटिंग्स अलग होती है। ऐसे में ऊपर बताई गई सेटिंग्स में आपको मजबूरन थोड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। हालांकि, अगर आपके अपने लिए सही तरह की सेटिंग्स का पता कर लिया तो फिर आपको उतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। Free Fire में सेटिंग्स के साथ ही स्किल्स का सबसे अहम किरदार रहता है।

App download animated image Get the free App now