GUIDE : Free Fire Max दुनिया का नंवबर वन बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में इन-गेम 6th सालगिरह का खास अवसर मनाया जा रहा है। हर दिन गेम के अंदर न्यू इवेंट देखने को मिल रहे हैं। इन इवेंट में गेमर्स आसान मिशन को पूरा करके टास्क के आधार पर आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, मैदान पर दुश्मनों को हेडशॉट मरना आसान नहीं होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में बेहतरीन हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में बेहतरीन हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग
Free Fire Max में ग्राउंड पर एनिमियों को एलिमिनेट करने के लिए हर कोई हेडशॉट का सबसे ज्यादा प्रिफर करता है। हालांकि, शुरुआत में एनिमियों को हेडशॉट मारना उतना आसान नहीं होता है। क्योंकि, हेडशॉट मारना एक स्किल है, जो हर किसी प्लेयर्स को नहीं आती है। इस कला के लिए खिलाड़ियों को कई समय ट्रेनिंग मोड में गुजारना पड़ता है। उसके बाद में जाकर हेडशॉट मारना लर्न करते हैं।
हालांकि, हेडशॉट मारने के लिए सबसे जरूरी सेंसिटिविटी सेटिंग भी होती है। गेमर्स नीचे दी गई सलाह के आधार पर सेटिंग को सेट करके हेडशॉट को मार सकते हैं :
- जनरल - 100
- रेड डॉट - 90
- 2x स्कोप - 80
- 4x स्कोप - 70
- स्नाइपर स्कोप - 55
- फ्री लुक - 65
Free Fire Max में सेंसिटिविटी को कैसे बदल सकते हैं?
गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग को बदलना काफी आसान माना जाता है। गेमर्स को यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है:
- स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा।
- लॉगिन होने के बाद में लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
- स्क्रीन पर राइट साइड में सबसे ऊपर गियर बटन पर टच करना होगा।
- सेटिंग्स खुल जाएगी। लेफ्ट साइड में बेसिक के नीचे सेंसिटिविटी में जाकर ऊपर दी गई सेटिंग्स को कॉपी कर सकते हैं।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर है, लेकिन हर प्लेयर्स की पसंद विभन्न प्रकार की होती है।