Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इसके अलावा फ्री फायर मैक्स के डेवेलपर ने गेम के अंदर OB33 अपडेट को पेश कर दिया गया है। इस अपडेट के अंदर अनोखी और खास चीजें गेम के अंदर शामिल की है। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, ऑउटफिट, इमोट और अन्य इनाम आदि।
इन सभी खास चीजों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी का इस्तेमाल करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में OB33 अपडेट शामिल होने के बाद मुफ्त में डायमंड्स पाने का बेहतरीन विकल्प बताने वाले हैं।
Free Fire Max में OB33 अपडेट शामिल होने के बाद मुफ्त में डायमंड्स पाने का बेहतरीन विकल्प
Garena Free Fire Max की प्रीमियम करेंसि डायमंड्स है। गेमर्स इनका इस्तेमाल करके गेम के अंदर से एक्सपेंसिव और अनोखे आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, हीरों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। दरअसल, अधिकांश गेमर्स डायमंड का टॉप-अप नही कर सकते हैं। क्योंकि, उनके पास डायमंड्स खरीदने के लिए इतने पैसे नही होते हैं। इसलिए, गेमर्स निचे मौजूद तरीकों का उपयोग करके डायमंड को मुफ्त में परचेस कर सकते हैं।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
फ्री फायर मैक्स में मुफ्त डायमंड पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे खास एप्लिकेशन है। इसके अलावा गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का इस्तेमाल करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। इस एप्लिकेशन पर गेमर्स अपनी प्रोफाइल बनाकर सर्वे और अन्य कार्य को पूरा कर सकते हैं। उसके बाद खिलाड़ियों को गूगल क्रेडिट्स और गिफ्ट कार्ड प्राप्त होते हैं। इन सभी चीजों का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड प्राप्त कर सकते हैं। गूगल ओपनियन रिवॉर्ड को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।