Best Sensitivity Settings for Headshots: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में सेंसिटिविटी सेटिंग का काफी ज्यादा महत्व है। सेंसिटिविटी की मदद से हेडशॉट लगाने के चांस बढ़ जाते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि एक्यूरेसी के मामले में फायदा देखने को मिलता है। इसी वजह से आपको ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन हैंडल करने का चांस मिलेगा।
हमेशा ही विरोधी के सिर पर निशाना लगाने के बारे में सोचें और क्रॉसहेयर सही जगह सेट करते ही निशाना लगाएं। इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग लेकर आए हैं, जिन्हें उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट लगाए जा सकते हैं।
Free Fire MAX में हेडशॉट लगाने के लिए सबसे दमदार सेंसिटिविटी सेटिंग
Free Fire MAX में सेंसिटिविटी अप्लाई करने के बाद ही फायदा होगा। नीचे अच्छी सेंसिटिविटी दी गई है:
- जनरल: 96 - 100
- रेड डॉट: 95 - 100
- 2x स्कोप: 78 - 90
- 4x स्कोप: 75 - 80
- स्नाइपर स्कोप: 70 - 80
- फ्री लुक: 82 - 90
सेटिंग की एक रेंज दी गई है और आपको उसके बीच ही अपने हिसाब से चीजों को सेट करना चाहिए। हर डिवाइस की स्क्रीन अलग होती है और इसी वजह से एकदम सेट सेटिंग नहीं हो सकती। आपको सेंसिटिविटी रेंज के बीच ही अपने डिवाइस के अनुसार रखनी है। आपको इसपर सेट होने में शुरुआत में दिक्कत आएगी लेकिन कुछ दिनों में हाथ सेट हो जाएंगे। इसके बाद आपको मुख्य रूप से फायदा नज़र आएगा।
सेंसिटिविटी सेटिंग में किस तरह से बदलाव कर सकते हैं?
सेंसिटिविटी सेटिंग को अप्लाई करना बहुत आसान है। सिर्फ नीचे दी गई कुछ आसान स्टेप्स का पालन करें:
- स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
- स्टेप 2: सेटिंग के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने सेंसिटिविटी टैब आ आएगा, उसे चुनें।
- स्टेप 3: सभी विकल्प आ जाएंगे और आप स्लाइडर का उपयोग करके अपने हिसाब से सेटिंग को अप्लाई कर सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।