Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के रिलीज का इंतजार भारतीय गेमिंग कम्युनिटी बेसब्री से कर रही है। लंबे समय से डेवलपर्स ने गेम को लेकर कुछ प्रतिक्रिया साझा नहीं की है। हालांकि, गेम की रिलीज डेट को 23 दिनों पहले आगे बढ़ाने का फैसला लिया था, तब से सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर गेम की रिलीज को लेकर कोई सुचना नहीं मिली है। FFI लॉन्च होने के बाद प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सेंसिटिविटी की तलाश करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर बात करेंगे।
Free Fire India के लिए बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स जो रिलीज होने के बाद इस्तेमाल की जा सकती है
FFI की वापसी के बाद प्लेयर्स सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदल सकते हैं और मैदान पर अच्छे से प्रदर्शन करके दुश्मनों को हेडशॉट लगा सकते हैं। यहां पर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स का उपयोग करें:
- जनरल: 95 – 100 प्रतिशत
- रेड डॉट: 90 – 100 प्रतिशत
- 2x स्कोप: 90 – 95 प्रतिशत
- 4x स्कोप: 90 – 95 प्रतिशत
- स्नाइपर स्कोप: 70 – 75 प्रतिशत
यह सेंसिटिविटी सेटिंग्स डिवाइस के आधार पर भी काम करती हैं। इस वजह से प्लेयर्स कुछ पॉइंट्स को कम या ज्यादा कर सकते हैं और ट्रेनिंग मोड में जाकर चेक कर सकते हैं।
Free Fire India में सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?
FFI की वापसी के बाद सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना आसान होगा। अगर नए खिलाड़ियों को जानकारी पता नहीं है, तो यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को चालू करना होगा।
स्टेप 2: आपको सेटिंग्स के विकल्प पर जाना होगा।
स्टेप 3: बेसिक वाले बटन के नीचे सेंसिटिविटी सेटिंग्स में जाना है और इसके बाद ऊपर बताई गई सेटिंग्स को अप्लाई कर सकते हैं।
(नोट: यह सेंसिटिविटी सेटिंग्स FFI की वापसी पर इस्तेमाल कर सकते हैं।)