Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने से काफी फर्क आता है क्योंकि विरोधी जल्दी नॉक होता है। हालांकि, हेडशॉट्स लगाना आसान नहीं है और इसके लिए अभ्यास की जरूरत है। साथ ही सेंसिटिविटी सेटिंग्स का अहम किरदार रहता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के अंदर हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।

नोट: इस समय भारत में Free Fire बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए क्योंकि यह वर्जन अभी उपलब्ध है।


Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स  (Image via Garena)
Free Fire MAX के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)

Free Fire MAX में खिलाड़ियों को हमेशा ज्यादा सेंसिटिविटी रखनी चाहिए। इससे प्रदर्शन में सुधार होता है। आप इन सेटिंग्स को अप्लाई कर सकते हैं:

  • जनरल: 85 – 100
  • रेड डॉट: 85 – 95
  • 2x स्कोप: 75 – 85
  • 4x स्कोप: 75 – 85
  • स्नाइपर स्कोप: 65 – 75
youtube-cover

यह सेटिंग्स हर रेंज के लिए अच्छी है। आपको सिर्फ लगातार इसका अभ्यास करना चाहिए और समय के साथ परिवर्तन होते जाएगा। शुरुआत में अमूमन दिक्कतें आती है लेकिन धीरे-धीरे आदत हो जाती है। इन सेटिंग्स से स्किल्स में सुधार होगा। ध्यान रहें कि जरूरत रहने से आपको सेटिंग्स के अंदर थोड़ा बदलाव करना पड़ सकता है क्योंकि हर एक डिवाइस की डिस्प्ले और सेंसर अलग होते हैं।


Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदलें?

कुछ आसान स्टेप्स की मदद से इन-गेम सेंसिटिविटी को बदला जा सकता है:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोले खोलें और सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें।

सेंसिटिविटी सेटिंग्स को चुनें (Image via Garena)
सेंसिटिविटी सेटिंग्स को चुनें (Image via Garena)

स्टेप 2: इन-गेम सेटिंग्स का विकल्प खुल जाएगा और फिर 'Sensitivity' टैब पर जाएं।

स्टेप 3: सेटिंग्स में बदलाव करें।

आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स को सेट करने से साथ ही यहां से रिसेट भी कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports