Free Fire MAX में अगर आपको जल्दी से जल्दी, बिना रिस्क लिए एलिमिनेशन करने हैं, तो हेडशॉट्स लगाना अच्छा विकल्प रह सकता है। हेड पर प्लेयर्स को डैमेज सबसे ज्यादा पड़ता है। ऐसे में हमेशा ही प्लेयर्स को सिर पर निशाना लगाने की कोशिश करना चाहिए। कई लोग सही तरह से हेडशॉट्स नहीं लगा पाते हैं क्योंकि उनकी स्क्रीन की मूवमेंट सही नहीं है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर चर्चा करेंगे।
Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव करके आप निशाने को बेहतर कर सकते हैं और ऐसे में हेडशॉट्स लगने के चांस ज्यादा रह सकते हैं। क्रॉसहेयर की सेंसिटिविटी बढ़ जाती है। आप बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नीचे दी गई सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- जनरल: 95 – 100
- रेड डॉट: 90 – 100
- 2x स्कोप: 75 – 85
- 4x स्कोप: 70 – 80
- स्नाइपर स्कोप: 65 – 75
- फ्री लुक: 80 – 90
कुछ दिनों में आप इन सेटिंग्स से एडजस्ट हो जाएंगे क्योंकि शुरुआत में नई सेटिंग्स को अप्लाई करने पर उतना फायदा नहीं होगा। रेंज में भी फर्क आ सकता है और ऐसे में आप अपने डिवाइस के अनुसार ऊपर दी गई रेंज में से सेटिंग्स को डेट कर सकते हैं।
सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कैसे बदलें
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव करने हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और 'Settings' के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 2: 'Sensitivity' सेटिंग्स के सेक्शन पर जाएं और यहां अलग-अलग सेंसिटिविटी नज़र आएंगी।
स्टेप 3: आपको ऊपर बताई गई सेटिंग्स अप्लाई करनी है।