Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी महत्व रहता है। इसपर ही स्क्रीन की मूवमेंट तय होती है और कुल मिलाकर आपके गेमप्ले में सुधार आता है। कई लोगों को अच्छी सेटिंग्स के बारे में नहीं पता है। इस आर्टिकल में हम सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

सेंसिटिविटी सेटिंग्स से बहुत फायदा मिलता है (Image via Garena)
सेंसिटिविटी सेटिंग्स से बहुत फायदा मिलता है (Image via Garena)

नीचे दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अप्लाई करें:

  • जनरल: 90-100
  • रेड डॉट: 90-100
  • 2X स्कोप: 85-95
  • 4X स्कोप: 90-95
  • स्नाइपर स्कोप: 60-80
  • फ्री लुक: अपने हिसाब से सेट करें

नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं:

1) Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

2) सेटिंग्स के बटन को ढूंढें और उसपर क्लिक करें।

3) सेंसिटिविटी सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें।

4) ऊपर बताई गई सेटिंग्स को अप्लाई करें। आपको बहुत हद तक फायदा मिलेगा।


हेडशॉट्स के चांस बढ़ाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

1) क्रॉसहेयर की प्लेसमेंट को बेहतर करें

youtube-cover

गेमप्ले में सुधार लाने के लिए आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स द्वारा फायदा मिलेगा। इन सभी चीज़ों के बावजूद फाइट्स के दौरान क्रॉसहेयर की प्लेसमेंट को सही रखें। निशाना माथे पर लगाने की कोशिश करें। इससे हेडशॉट लगाने के चांस बढ़ जाएगा।


2) ट्रेनिंग ग्राउंड्स में अभ्यास करें

youtube-cover

एक्यूरेसी बढ़ाने और ज्यादा किल्स निकालने के लिए आपको ट्रेनिंग ग्राउंड में अभ्यास करना होगा। आप टारगेट्स पर वार करके हेड पर निशाना लगाने का अभ्यास कर सकते हैं। हर दिन थोड़ा समय यहां पर बिताएं और आपको कुछ समय बाद गेमप्ले में फर्क नज़र आएगा।

(नोट: लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद खेलने के तरीके को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)

App download animated image Get the free App now