Free Fire के अंदर अक्टूबर 2021 में सस्ते डायमंड्स पाने के लिए शानदार तरीके 

Free Fire के अंदर अक्टूबर 2021 में सस्ते डायमंड्स पाने के अच्छे तरीके (Image Via Free Fire)
Free Fire के अंदर अक्टूबर 2021 में सस्ते डायमंड्स पाने के अच्छे तरीके (Image Via Free Fire)

Garena Free Fire की प्रीमियन करेंसी डायमंड्स है। बैटल रॉयल गेम के अंदर मूल्यवान चीज़ों को परचेस करने के लिए डायमंड्स की आवश्यकता पड़ती है। प्लेयर्स इन-गेम करेंसी का इस्तेमाल करके ताकतवर स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, एलीट पास, खरीद सकता है। इसके आलावा अपनी प्रोफाइल में स्टाइलिश और अनोखा निकनेम डायमंड्स की सहायता से चेंज कर सकता है।

प्रत्येक प्लेयर्स फ्री फायर के लिए कम कीमत में डायमंड्स खरीदने के तरीकों की तलाश में रहते हैं। हालांकि, Garena के डेवेल्पर्स खुद खिलाड़ियों को साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप प्रदान करते हैं। खैर, नीचे खिलाड़ियों को इनके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।


Free Fire के अंदर अक्टूबर 2021 में सस्ते डायमंड्स पाने के लिए शानदार तरीके

Free Fire में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप (Image Via Free Fire)
Free Fire में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप (Image Via Free Fire)

Garena Free Fire में OB30 अपडेट के बाद कई सारे बदलाव किये हैं जो खिलाड़ियों को काफी फायदेमंद लगते हैं। प्लेयर्स टॉप-अप में जाकर अपनी पसंद के अनुसार साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप में से किसी का भी चयन करके परचेस कर सकता है।

इन मेंबरशिप की कीमत में भी काफी चेंज किया गया है। साप्ताहिक मेंबरशिप की कीमत 159 भारतीय रूपये हैं। मासिक मेंबरशिप की कीमत 799 भारतीय रूपये हैं।

साप्ताहिक

  • 450 डायमंड्स - 100 डायमंड्स तुरंत + 350 डायमंड्स सात दिनों के अंदर
  • इसके आलावा खिलाड़ियों को साप्ताहिक मेंबर आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर, 8X यूनिवर्सल EP बैज, दूसर मौका

मासिक

  1. 2600 डायमंड्स - 500 डायमंड्स तुरंत + 2100 डायमंड्स तीस दिनों के अंदर
  2. इसके अल्वा खिलाड़ियों को मासिक मेंबर आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर, 5X दूसरा मौका, 60X यूनिवर्सल EP बैज, विपन स्किन गिफ्ट बॉक्स मेंबरशिप

Free Fire में मेंबरशिप कैसे परचेस करें?

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Garena Free Fire चालू करना पड़ेगा।

स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद लेफ्ट साइड डायमंड बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर टॉप-अप के साथ अन्य जानकारी खुल जाएगी। लेफ्ट साइड मेंबरशिप के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपनी पसंद से किसी भी मेंबरशिप का चयन करके परचेस करें। कीमत के अनुसार पेमेंट करें।