Free Fire जुलाई 2021 में निकनेम बदलने का सबसे सही तरीका 

Free Fire में निकनेम कैसे बदल सकते हैं(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में निकनेम कैसे बदल सकते हैं(Image Credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire में सभी फीचर्स का एक अपना महत्व है। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर सभी प्लेयर्स स्टाइलिश निकनेम बनाना चाहते हैं। दरअसल, अनोखे सिम्बॉल्स और स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके अच्छे निकनेम बना सकते हैं।

Free Fire के डेवेल्पर्स सभी प्लेयर्स को पहली बार मुफ्त में इनाम बदलने का अवसर प्रदान करता है। परंतु, बाद में खिलाड़ी अनोखा नाम बनाकर निकनेम बदलना चाहते हैं तो डायमंड्स का उपयोग करके रिनेम कार्ड खरीदकर IGN बदल सकते हैं।

डायमंड्स को खरीदने के काफी सारे तरिके मौजूद है, स्टोर सेक्शन से रिनेम कार्ड की कीमत 390 डायमंड्स है।

दरअसल, एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के कीबोर्ड का उपयोग करके स्टाइलिश निकनेम नहीं बना सकते हैं। इसलिए इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट मौजूद है जो प्लेयर को अनोखे सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम प्रदान करती है। जैसे nickfinder.com और fortnite.freefire-name.com है। मोबाइल में जाकर गूगल पर एक वेबसाइट खोलें और टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें। स्क्रीन पर काफी सारे नाम प्राप्त हो जाएंगे। Free Fire में जाकर बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश फोंट्स का उपयोग करके फेंसी नाम कैसे बना सकते हैं?


Free Fire के अंदर जुलाई 2021 में निकनेम/IGN कैसे बदल सकते हैं?

नाम के समेत अन्य जानकारी
नाम के समेत अन्य जानकारी

निकनेम बदलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Garena Free Fire को चालू करें, और लेफ्ट साइड में प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल खुल जाएगी, नाम को बदलने के लिए नीचे पीले रंग के बटन पर क्लिक करें।
  • नाम के राइट साइड में क्लिक करें, डायलॉग बॉक्स के साथ टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा।
  • वेबसाइट से कॉपी किया गया नाम पेस्ट करें। उसके बाद नीचे रिनेम कार्ड पर क्लिक करें और नाम बदल जाएगा।

नोट: यह आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है, क्योंकि उन्हें निकनेम बदलते नहीं आता है। तो इन स्टेप्स को यूज करके IGN बदल सकते हैं। ये भी पढ़ें:-Titanium Gamer की Free Fire UID, डिस्कॉर्ड लिंक, स्टैट्स, कुल कमाई, और अन्य जानकारी