Free Fire MAX में हर कोई अपनी गिल्ड बनाना चाहता है और गिल्ड का स्टाइलिश नाम रखना चाहता है। हालांकि, लोगों को नाम तैयार करने का तरीका नहीं पता है और ऐसे में वो लोग इस आर्टिकल में स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका जान सकते हैं।
Free Fire MAX में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका
आपको fancytexttool.com, fancyetextguru.com और lingojam.com में से कोई एक वेबसाइट को खोलना है और फिर इन स्टेप्स का पालन करना है:
स्टेप 1: कोई वेब ब्राउजर खोलें और फिर वहां पर ऊपर बताई गई वेबसाइट सर्च करें।
स्टेप 2: जैसे ही वेबसाइट खुल जाए, आपको नाम को टेक्स्ट के विकल्प में डालना है।
स्टेप 3: सर्च करने पर कई सारे विकल्प सामने आ जाएंगे और आप किसी को भी कॉपी कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए नामों की तरह खुद का नेम भी तैयार कर सकते हैं
नीचे आपको कुछ नामों के सजेशन दिए गए हैं:
1) - UnDEAD -
2) ꧁ΛŁþнΛs꧂
3) ◤ƈʏɮ0ʀɢs◢
4) 乂gнσѕтѕ乂
5) ☬ᎠᎪmᎪᎶᎬ☬
6) •VICTORS•
7) 亗ŞØỮŁŞ亗
8) .✿.ʙᴏᴏʏᴀʜ.✿.
9) 乂Wolvesツ☂️
10) ★FEAR★
11) ༆TEAM࿐GOD
13) ༒ᴮᴸᴼᴼᴰ༒
14) <ԵՐՄԵɧ>
15) ×ʀɨʄʟ3ʀֆ×
16) ༺NoMercy༻
17) ᆆαςκ
18)〲BOYS࿐
19) メᎮᎧᏇᏋᏒメ
20) ⚡RÓYALS⚡
21) ⦅THE⦆⦅ARMY⦆
22) ༄BOMB࿐⁷¹
23) 々hᎬᏒ0ᎥᏟ彡
24) ◤★NOOBS★◢
25) ༒L.0.L༒
26) 乂Ꭷᴜᴛʟᴀᴡ乂
27) GREEN々KᎾᏴᎡᎪ
28) ༆H0P3༻
29) 々2EZ々
30) ◥Ӄɳɪʛɧʈ◤
Free Fire MAX में गिल्ड का नाम बदलने के लिए स्टेप्स
Free FIre MAX में गिल्ड लीडर्स के पास 500 डायमंड्स खर्च करके गिल्ड का नाम बदलने का विकल्प रहता है। आप इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और Guild के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको नीचे फोटो में बताए गए आइकन पर क्लिक करना है:
स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, उसमें नाम डालें।
स्टेप 4: आपको अपना नया नाम यहां पर एंटर करना है और है ‘500 diamonds’ बटन पर क्लिक करके पेमेंट करनी है
डायमंड्स की क्वांटिटी ज्यादा है। ऐसे में एक बार जरूर चेक करें, कि कोई गलती तो नहीं है।