Free Fire MAX में स्टाइलिश और अनोखा नाम बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई अनोखे नाम रखना चाहता है। स्टाइलिश नाम रखने के लिए खिलाड़ियों को कुछ वेबसाइट्स का उपयोग करना होगा। खिलाड़ी nickfinder.com और fancytextguru.com समेत कई अच्छी वेबसाइट्स हैं। इस आर्टिकल में हम स्टाइलिश नाम बनाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में स्टाइलिश और अनोखे नाम बनाने का तरीका

youtube-cover

आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: "fancytextguru.com" वेबसाइट खोलें और यहां पर आपको बॉक्स में नाम डालना होगा।

इसमें फोंट्स मौजूद हैं (Image via Fancy Text Guru)
इसमें फोंट्स मौजूद हैं (Image via Fancy Text Guru)

स्टेप 2: नाम डालते ही कई अच्छे विकल्प मिल जाएंगे। आप उसमे से चुन सकते हैं या फिर नीचे अन्य विकल्पों में जा सकते हैं।

स्टेप 3: एक नाम चुनने के बाद उसमें सिम्बॉल्स के सेक्शन में जाकर सिम्बॉल्स जोड़ सकते हैं।

इसमें ढेरों अलग-अलग सिम्बॉल्स रहते हैं (Image via Nickfinder)
इसमें ढेरों अलग-अलग सिम्बॉल्स रहते हैं (Image via Nickfinder)

स्टेप 4: नाम फाइनल होने के बाद आपको उसे कॉपी करना है और फिर आप Free Fire MAX में जाकर पेस्ट कर सकते हैं। आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि नाम के कैरेक्टर 12 से ज्यादा नहीं होने चाहिए।


कुछ शानदार और स्टाइलिश Free Fire MAX नाम

1) ×͜× ɴᴏʙɪᴛᴀ ᶠᶠ ✓

2) ꧁☆☬κɪɴɢ☬☆꧂

3) Fɪɴᴀʟ々Sᴛʀɪᴋᴇ

4) ℓєgєи∂

5) ꧁༺₦Ї₦ℑ₳༻꧂

6) 乂✰ɢuçí °ɢαͷɢ✰乂

7) ♛N.O.O.B♛

8) ╰‿╯toxicoᴳᵒᵈ

9) 亗Ꮢowdy亗ᏴᎾY亗

10) Sᴋ᭄Sᴀʙɪʀᴮᴼˢˢ

11) ᴮ ᴹ ᵂ 亗 ᴛᴏxɪᴄ ʙᴏʏ

12) ༒☠पहाड़ीदरिंदा☠༒

13) 𒆜༒शैतान༒࿐

14) 𝓚𝓲𝓵𝓵𝓮𝓻

15) メ S I L E N T メ⁰⁰⁷

आप इन नामों की तरह अपने अनुसार ऊपर बताए गए तरीके से आसानी से अनोखा और स्टाइलिश नाम तैयार कर सकते हैं। अगर नाम वहां डिजाइन करने में दिक्कत आ रही है तो आप नोटपैड में नाम बना सकते हैं और फिर उसे कॉपी कर सकते हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now