Bilash Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में बिलाश को काफी पसंद किया जाता है। Bilash Gaming बहुत अच्छे यूट्यूबर हैं और उनके चैनल पर 1.52 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Bilash Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।


Bilash Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Bilash Gaming की Free Fire MAX ID 325410142 है और वो 83 लेवल पर हैं। यह रहे उनके स्टैट्स:

करियर स्टैट्स

Bilash Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
Bilash Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

Bilash Gaming ने 1651 सोलो मैचों में से 175 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 3670 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.49 का है। डुओ मोड में उन्होंने 3575 मैचों में से 1182 में जीत हासिल की है। वो 13698 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 5.72 का है। बिलाश ने स्क्वाड मोड में 21517 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने 7906 में जीत दर्ज की है। वो 109348 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 8.03 का है।

रैंक स्टैट्स

Bilash Gaming के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)
Bilash Gaming के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)

Bilash Gaming ने अभी तक एक भी रैंक मैच नहीं खेला है।

नोट: Bilash Gaming के Free Fire MAX स्टैट्स समय के साथ बदल सकते हैं क्योंकि वो बैटल रॉयल मोड खेलते रहते हैं।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Bilash Gaming ने Free Fire MAX का कंटेंट कुछ सालों पहले डालना शुरु किया था और वो 8 अप्रैल 2019 से चैनल पर एक्टिव हैं। वो 1840 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं और वो अभी तक 172 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर 17.7 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। उनका एक और चैनल है, जिसका नाम BILASH YT है। वो Valorant समेत कई अन्य गेम्स भी ट्राय करते हैं। उनके चैनल पर 40.5 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment