Bilash Gaming vs Daddy Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर करियर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कंटेंट क्रिएटर्स की कोई कमी नहीं है और हमेशा प्लेयर्स की तुलना होती रहती है। Bilash Gaming और Daddy Gaming दोनों ही काफी अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि किसके स्टैट्स बेहतर हैं। इस आर्टिकल में हम उन दोनों की तुलना करने वाले हैं।

Ad

Bilash Gaming vs Daddy Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर करियर स्टैट्स हैं?

Bilash Gaming

Bilash Gaming की Free Fire MAX ID 325410142 हैं और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

Bilash Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Bilash Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Bilash Gaming ने स्क्वाड मोड में 21646 मैच खेले हैं और वो 7953 जीते हैं। उन्होंने 109878 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 8.02 का है। 3575 डुओ मैचों में से उन्होंने 1182 में जीत हासिल की है। वो 13698 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.72 का है। Bilash ने सोलो मोड में अभी तक 1662 मैचों में से 180 में जीत प्राप्त की है। वो 3774 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.55 का है।

Ad

Daddy Gaming

Daddy Gaming की Free Fire MAX ID 237647354 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

Daddy Calling (Image via Garena/Screenshot)
Daddy Calling (Image via Garena/Screenshot)

Daddy Gaming ने स्क्वाड मोड में 47612 मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने 18573 में जीत दर्ज की है। वो 167437 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.77 का है। उन्होंने 2693 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 273 में जीत हासिल की है। उन्होंने 4549 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.88 का है। Daddy Calling ने 4489 सोलो मैचों में से 384 में जीत हासिल की हुई है। उन्होंने 8277 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.02 का है।

Ad

तुलना

Daddy Calling और Bilash Gaming दोनों ही काफी अच्छे गेमप्ले का प्रदर्शन करते हैं। इसके बावजूद अगर K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Bilash Gaming सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों मोड्स में आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications