Bin Zaid Gaming भारतीय प्रसिद्व Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस यूट्यूबर ने गेमिंग में काफी समय पहले शुरुआत की थी। वर्तमान में इस यूट्यूबर के आधिकरिक चैनल पर 1.31 मिलियन अंदर सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 160 वीडियोस मौजूद है। इस यूट्यूबर को मिलियन में दर्शक देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Bin Zaid Gaming की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, ,रियल और यूट्यूब चैनल बताने वाले हैं।
नोट : Free Fire Max को भारतीय सरकार के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है।
Bin Zaid Gaming की Free Fire Max ID, स्टैट्स
Bin Zaid Gaming की Free Fire Max ID 118976298 है।
करियर स्टैट्स
Bin Zaid Gaming ने गरेना फ्री फायर मैक्स में 8278 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2456 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 28002 किल्स किये हैं और उनका K/D 4.17 रेश्यो का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 1286 मैच खेले हैं और उन्हें 192 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही 4103 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 3.75 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1377 मैचों में से 209 जीत दर्ज की हुई है। इसके साथ ही उनका K/D 4.81 रेश्यो का है जबकि वो 4869 किल्स कर चुके हैं।
रैंक स्टैट्स
Bin Zaid Gaming ने गरेना फ्री फायर मैक्स में 28 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 8 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 97 किल्स किये हैं और उनका K/D 4.85 रेश्यो का है। इस यूट्यूबर के डुओ और सोलो स्टैट्स शून्य है।
नोट : Bin Zaid Gaming के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।
यूट्यूब चैनल
Bin Zaid Gaming ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 1.31 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 160 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को मिलियन दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसके आलावा ये उनके आधिकारिक चैनल पर बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।